बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर इन दिनों सिनेमाघरों में हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये जमकर कमाई कर रही है. इसके बाद उनकी अगली फिल्म मैदान भी चर्चा में आ गई है. मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारतीय फुटबॉल टीम के 1952-1962 समय को दिखाया जाएगा. दरअसल यह ऐसा समय था जब फुटबॉल खेल ऊंचाइयों पर पहुंची थी. यही कारण है कि इस दौर (1952-1962) को फुटबॉल का गोल्डन एरा कहा जाता है.
आज फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर मैदान के दो पोस्टर्स शेयर किए है, जिसमें अजय देवगन का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. तरण आदर्श के साथ ही अजय देवगन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दोनों लुक शेयर किए हैं. अपने लुक को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन भी लिखा है.
पहले पोस्टर में अजय देवगन को देखा जा सकता है और नीचे पूरी फुटबॉल टीम दिखाई दे रही है. टीम के साथ एक व्यक्ति भी नजर आ रहा है जो संभवत: टीम को निर्देशित कर रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय लिखते हैं- यह कहानी है इंडियन फुटबॉल के गोल्डन फेज की और उसके सबसे बड़े और सक्सेसफुल कोच की #मैदान.
#AjayDevgn… Unveiling the second look of #Maidaan… Costars #Priyamani, #GajrajRao and #RudranilGhosh… #BadhaaiHo director Amit Ravindernath Sharma collaborates with #Ajay for the first time. pic.twitter.com/WpKF9BnuAX
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2020
#AjayDevgn… Unveiling the first look of #Maidaan… #Ajay enacts the part of a #football coach… Directed by Amit Ravindernath Sharma… 27 Nov 2020 release. pic.twitter.com/hGVPEoRTDQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2020
वहीं दूसरे पोस्टर में अजय देवगन फॉर्मल लुक में देखा जा सकता हैं. हाथ में छतरी और बैग लेकर वह फुटबॉल को किक मारते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अजय लिखते हैं- बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफी होता है. दोनों ही पोस्टर्स में अजय देवगन काफी यंग लग रहे हैं. फैंस भी उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे. खास बात यह है कि अजय देवगन की ये पहली स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. मैदान का निर्देशन डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं और बोनी कपूर इसे प्रोड्यूस करेंगे. वहीं फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज के बैनर तले हो रहा है. फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. मैदान 27 नवंबर 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Also Read:
Tabu New Sexy Video: तब्बू का सेक्सी वीडियो इंटरनेट पर वायरल, देखें नॉटी लुक
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर