बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म दे दे प्यार दे की अपार सफलता के बाद अजय देवनगन अब जल्द ही ओम राउत के निर्देशन में हनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आने वाले हैं. तानाजी फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, पंकज त्रिपाठी और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका नजर आ रहे हैं. वहीं काजोल उनकी पत्नी सावित्री बाई मलुसरे की भूमिका में नजर आ रही हैं. पीरियड ड्रामा वाली इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी फिल्म की ट्रेलर की काफी तारीफें की हैं.
थ ही अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीवें भी शेयर की हैं, जिसमें वो अजय देवगन के साथ फिल्म के ट्रेलर की जबरदस्त ऑपनिंग का सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं. वो एक दूसरे को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. शेयर की गई फोटोज पर फैंस द्वारा काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. साथ ही अजय देवगन को फिल्म के लिए बधाई और ट्रेलर की तारीफें भी कर रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन ने लिखा कि Celebrating the fantastic response to the #TanhajiTrailer with the onscreen Tanhaji himself. फिल्म में फिल्म में अजय देवगन तानाजी मलुसरे की भूमिका में नजर आ रहे हैं. तानाजी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो कि बायोग्राफी पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म में काजोल गेस्ट अपीयरेंस है. तानाजी अजय देवगन की करियर की 100वीं फिल्म है. इस फिल्म में वो अभिनय के साथ साथ फिल्म को भी भूषण कुमार के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं. तानाजी का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं.
Also Read…
Celebrating the fantastic response to the #TanhajiTrailer with the onscreen Tanhaji himself! @ajaydevgn @itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/1bjhluUOV3
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 19, 2019
10 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. बता दें कि तानाजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होने जा रही है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर छपाक और तानाजी की भिड़ंक देखने को मिलेगी. छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के वीर योद्धा तानाजी मलुसरे की जिंदगी पर ये फिल्म तैयार की गई है. मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे शिवाजी के सेनापति थे. शिवाजी के प्रति तानाजी का समर्पण अपने परिवार से भी कहीं ज्यादा था. बेटे की शादी छोड़ तानाजी कोढ़ाणा किले की लड़ाई में शिवाजी के लिए कूद पड़े थे. तानाजी ने सिंहगढ़ के युद्ध में मुगल सेना को हराया था.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply