Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने रचा इतिहास, बनी पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म, मिशन इंपॉसिबल को दी कांटे की टक्कर!

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने रचा इतिहास, बनी पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म, मिशन इंपॉसिबल को दी कांटे की टक्कर!

अजय देवगन और रितेश देशमुख की क्राइम थ्रिलर रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. 19 मई 2025 को रिलीज के 19वें दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके साथ इसका कुल भारतीय नेट कलेक्शन 154.37 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह उपलब्धि रेड 2 को अजय देवगन के करियर की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनाती है जिसने उनकी 2014 की हिट सिंघम रिटर्न्स (140.62 करोड़) और 2024 की शैतान (149.49 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. हॉलीवुड की मेगा रिलीज मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग और फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स के सामने भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Raid 2 Box Office Collection
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2025 19:22:07 IST

Raid 2 Box Office Collection Day 19: अजय देवगन और रितेश देशमुख की क्राइम थ्रिलर रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. 19 मई 2025 को रिलीज के 19वें दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके साथ इसका कुल भारतीय नेट कलेक्शन 154.37 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह उपलब्धि रेड 2 को अजय देवगन के करियर की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनाती है जिसने उनकी 2014 की हिट सिंघम रिटर्न्स (140.62 करोड़) और 2024 की शैतान (149.49 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. हॉलीवुड की मेगा रिलीज मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग और फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स के सामने भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है.

19वें दिन का कलेक्शन

रेड 2 ने अपने तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज किया. जो तीसरे शनिवार के 3.25 करोड़ रुपये से 69% की वृद्धि दर्शाता है. फिल्म ने हिंदी शोज में 25.63% का ओवरऑल ऑक्यूपेंसी रेट हासिल किया. जिसमें नाइट शोज में 32.45% की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. यह प्रदर्शन दर्शाता है कि दर्शक अब भी इस क्राइम ड्रामा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

अजय देवगन की टॉप-5 फिल्मों में शामिल

रेड 2 ने 19 दिनों में 154.37 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन के साथ अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उनकी टॉप-5 फिल्में इस प्रकार हैं-
टोटल धमाल (2019) – 200.07 करोड़
तानाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) – 197.78 करोड़
दृश्यम 2 (2022) – 172.29 करोड़
गोलमाल अगेन (2017) – 156.94 करोड़
रेड 2 (2025) – 154.37 करोड़ (19 दिन तक)

फिल्म ने सिंघम रिटर्न्स और शैतान को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है और अब यह अजय की 2011 की फिल्म सिंघम (155.16 करोड़) को पीछे छोड़ने की दहलीज पर है.

मिशन इंपॉसिबल और फाइनल डेस्टिनेशन से टक्कर

रेड 2 को तीसरे हफ्ते में टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग और हॉरर फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स से कड़ी टक्कर मिली. मिशन इंपॉसिबल 8 ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये और फाइनल डेस्टिनेशन ने तीन दिनों में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. फिर भी रेड 2 ने अपनी कहानी अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस और रितेश देशमुख के खलनायक किरदार की बदौलत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा. फिल्म ने 48 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा कमाई कर ली है जिससे यह 2025 की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन गई है.

कहानी और स्टारकास्ट का जादू

राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी रेड 2 2018 की हिट रेड का सीक्वल है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रियल लाइफ रेड से प्रेरित है. फिल्म में अजय देवगन डिप्टी कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स अमय पटनायक के किरदार में हैं जो रितेश देशमुख के भ्रष्ट नेता मनोहर धनकर उर्फ दादा मनोहर भाई के खिलाफ जंग छेड़ते हैं. वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर और सुप्रिया पाठक जैसे सितारों ने फिल्म को और मजबूती दी है.

150 करोड़ क्लब में एंट्री, क्या 200 करोड़ संभव?

रेड 2 ने 15वें दिन 136.35 करोड़ और 17वें दिन 143.50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अब 19वें दिन 154.37 करोड़ के साथ यह फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म इसी रफ्तार से चली तो यह 175-200 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है जो इसे अजय देवगन की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बना देगी.

यह भी पढे़ं- 5 मिनट तक गरजीं AK-47, जब पटना के अस्पताल में गूंजी AK-47… कौन थे मंत्री बृजबिहारी, जिन्हें श्रीप्रकाश-मुन्ना ने मार डाला?