September 14, 2024
  • होम
  • Ajay Devgan: इंतज़ार हुआ खत्म, अजय देवगन की 'मैदान' OTT रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट

Ajay Devgan: इंतज़ार हुआ खत्म, अजय देवगन की 'मैदान' OTT रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : June 5, 2024, 10:59 am IST

नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म मैदान ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी उनकी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आगे जानिए कि कब और कहां मूवी देख सकते हैं.

एक्टरअजय देवगन की फिल्म मैदान सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां के साथ ईद के वक़्त रिलीज हुई थी. मैदान फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच की रोल निभाते नजर आए थे. अजय देवगन रोमांटिक और कॉमेडी छोड़कर इस बार कुछ अलग भूमिका निभाते दिखे थे. जब सिनेमा हॉल में मैदान मूवी रिलीज हुई तो दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला, लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. तो अब चलिए आपको बताते हैं कि मैदान को कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब देखी जा सकती है.

जानें मैदान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि अजय देवगन की ‘मैदान’ सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है जो 1952 और 1962 के बीच भारत के फुटबॉल कोच थे. मैदान में अजय ने सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई और इस फिल्म ने लाखों दर्शकों के दिल जीते थे. बॉक्स ऑफिस पर धीरे शुरुआत के बाद भी मैदान ने 52.29 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया.

कब और कहां देखें मूवी

अजय देवगन की मूवी OTT पर रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब ये मूवी 5 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने अजय देवगन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीटीआई को बताया कि, ‘अगर कोई सुपरस्टार किसी फिल्म को करने के लिए राजी हो जाता है, तो फायदा है क्योंकि फिल्म का माउंटिंग बड़ा हो जाएगा. आप तरीके से शूट कर पाएंगे और अगर सुपरस्टार फिल्म बनाते समय आपके साथ कॉपरेट के लिए पूरी तरह से तैयार है, तो यह सोने पर सुहागा है.

इन फिल्मों में दिखेगा एक्टर का जलवा

अजय देवगन की एक्शन की बात करें तो इस साल ‘मैदान’ के अलावा उनकी ‘शैतान’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस के अलावा थिएटर्स में भी काफी प्यार मिला. और इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में ‘दे दे प्यार दे 2’ है. इसके अलावा एक्टर के पास ‘औरों में कहां दम था’ भी है.

Also read…….

Rekha: सलामें इश्क गाने पर एक्ट्रेस कर रही थीं डांस, रेखा ने आते ही ऐसे दिए एक्प्रेशन कि शिल्पा हो गईं साइड

Kangna Ranaut: बॉलीवुड के इस एक्टर ने कहा कि कंगना रनौत को मिले यह मंत्रालय, एक्ट्रेस को बताया फाइटर प्रत्याशी

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन