मुंबई: अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अपने ब्वॉयफ्रेंड आइवर के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। कपल की शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। शाहरुख खान भी पत्नी संग दोनों की शादी समारोह में शरीक हुए। अब कपल की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अहान का डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे ने अपने डांस परफॉर्में से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। दिलचस्प बात ये है कि अहान ने शाहरुख खान के सामने उनके ही गाने पर परफॉर्में किया। अहान का ऐसा डांस देख सब देखते रह गए। वीडियो में नजर आ रहा है कि अहान शाहरुख खान के सामने उनके ही गाने पर डांस कर रहे हैं। आपको बता दें, अहान शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस के गाने आई एम द बेस्ट पर डांस करते हुए नजर आए।
शाहरुख़ का रिएक्शन
एक्टर अहान को डांस करते हुए देखकर शाहरुख खान स्माइल कर रहे हैं। इस दौरान अहान और उनके डांस पार्टनर करण मेहता व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में डांस करते हुए दिखाई दिए। वहीं शाहरुख खान ब्लैक ऑउटफिट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं गौरी खान ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही है।
Ahaan Panday & Karan Mehta perform on the song 'I'm the best' infront of the Man himself ♥️🔥#ShahRukhKhan pic.twitter.com/IZ5M9vn9K5
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) March 16, 2023
इस दिन हुई कपल की शादी
अलाना पांडे और आइवर ने मुंबई में गुरुवार यानी 16 मार्च को शादी की। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया। आपको बता दें, अलाना और आइवर का एक यूट्यूब चैनल है। वहीं दोनों लॉस एंजिल्स में रहते हैं। दोनों के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं।
अनन्या के किलर डांस मूव्स
अनन्या पांडे ने बहन की शादी में जबरदस्त डांस कर सभी को हैरान कर दिया। अनन्या ने पापा चंकी पांडे संग ‘सात समुंदर पार’ गाने पर जबरदस्त डांस किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अनन्या पहले अपने भाई अहान के साथ डांस कर रही होती है। बाद में चंकी भी एक्ट्रेस के साथ डांस करने लगते हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार