जोया अख्तार की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग में डेब्यू कर ही शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी है। इस मूवी में श्वेता बच्चन के बेटे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा सुहाना खान के साथ एक्टिंग करते नजर आए।
मुंबई : जोया अख्तार की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में डेब्यू कर ही शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी है। इस मूवी में श्वेता बच्चन के बेटे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा सुहाना खान के साथ एक्टिंग करते नजर आए। इस मूवी के बाद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी जा रही है। साथ ही इस फिल्म के बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी जोरों- सोरों से चल रही है। इसी दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सुहाना खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्या नंदा के साथ नजर आ रहीं हैं, वीडियो में वह दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं ।
इस वीडियो को पैपराजी वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सुहाना खान रेस्तरां से बाहर निकलते दिख रही है और थोड़े समय बाद ही अगस्त्या नंदा और उनकी मां श्वेता बच्चन भी रेस्तरां से बाहर निकलते नजर आई । इस वीडियो को देखकर यह तो साफ हो गया कि सुहाना और अगस्त्या नंदा दोनों दूसरे के साथ डिनर के लिए पहुंचे थे। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी तरह-तरह के बातें बनाते हुए नजर आ रहे हैं । बता दें कि अभी तक सुहाना और अगस्त्या ने अपनी डेटिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
इस वीडियो को देखकर एक यूजर्स ने लिखा कि यह दोनों तो डेट कर रहे हैं, तो भाई दूसरे यूजर्स ने लिखा,अरे सासू मां भी साथ में हैं। बता दें की सुहाना खान जल्दी अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में धमाकेदार एक्शन में नजर आएगी।
यह भी पढ़ें :-