Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के बाद लॉरेंस गैंग के निशाने पर रैपर बादशाह, उनके रेस्टोरेंट पर हमला!

सलमान खान के बाद लॉरेंस गैंग के निशाने पर रैपर बादशाह, उनके रेस्टोरेंट पर हमला!

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के नाइट क्लब सेविले बार और लाउंज के बाहर हमले की खबर सामने आई है. हमला देर रात 3:15 बजे हुआ, जब क्लब बंद था। डेओरा एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने बताया कि धमाका काफी जोरदार था।

Advertisement
Rapper Badshah on the target of Lawrence gang
  • November 26, 2024 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के नाइट क्लब सेविले बार और लाउंज के बाहर हमले की खबर सामने आई है. प्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया है कि लॉरेंस गैंग ने बादशाह से रंगदारी मांगी थी। जानकारी के अनुसार फोन पर कोई जवाब न मिलने पर और न रंगदारी न मिलने ये हमला किया गया.

कब हुआ हमला?

हमला देर रात 3:15 बजे हुआ, जब क्लब बंद था। डेओरा एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने बताया कि धमाका काफी जोरदार था। घटना के बाद दरवाजों के शीशे टूट गए। हालांकि इस विस्फोट से कोई हताहत होने की खबर है. वहीं पुलिस को संदेह है कि इस ब्लास्ट का मकसद केवल डराना था. चंडीगढ़ पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने दो नाइट क्लबों पर विस्फोटक फेंके। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिससे आरोपियों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

क्या बादशाह को मिली धमकी

इस घटना ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के साथ घटी घटना को एक बार फिर से याद दिला दिया है। सिद्धू को पहले धमकियां दी गईं थीं और फिर उनकी हत्या कर दी गई। अब रैपर बादशाह को भी धमकी मिलने की बात सामने आई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस इस बार किसी भी लापरवाही से बचने की कोशिश कर रही है। बता दें चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि यह धमाका सेक्टर 26 में बादशाह के लाउंज और डेओरा रेस्टोरेंट के पास हुआ। दोनों जगहें एक-दूसरे से 30 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 18 का विनर पहले से ही तय, ऐलिस कौशिक ने खोला राज़


Advertisement