बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बीते शनिवार यानी 16 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम से अपना और दिशा पटानी का फर्स्ट लुक शेरयर किया है. फोटो में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी बेहद ही रोमांटिक अंदाज में साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गोवा में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. आदित्य रॉय द्वारा शेयर की गई फोटो को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. फैंस फोटो पर लाइक्स के साथ-साथ कमेंट्स कर उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और साथ ही दोनों के लुक्स की काफी तारीफें भी कर रहे हैं.
मलंग में आदित्य रॉय कपूर गोवा में रहने वाले एक व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, इक घटना के बाद जिसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के कुछ लुक देखने को मिलेंगे . मलंग में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमू और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च से गोवा में शुरू हुई है, फिल्म 2020 की शुरूआत में बॉक्सऑफिस पर दस्तक देगी.
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म मलंक में एक्शन अवतार में नजर आन वाले हैं. मुंबई मिरर के एक रिपोर्ट के अनुसार वो फिल्म में काइट-सर्फिंग करते हुए नजर आएंगे, फिल्म में इसे काफी बिग सीक्वेंस के तौर पर दिखाया जाएगा. पिछले हफ्ते मॉर्रिसस में इस सीक्वेंस की शूटिंग भी हुई थी. अब ऐसा लग रहा है कि ट्रेनर मुंबई भी आ चुके हैं, इस सीक्वेंस की शूटिंग करने के लिए. आदित्य रॉय कपूर के पर्सनल फिटनेस ट्रेनर सुदर्शन डी अमकार भी उनके साथ मार्रिसस गए थे, ताकि आदित्य रॉय कपूर को पूरी तरह से तैयार कर पाए.
Also Read…
ऐसा लग रहा है कि जब तक शूट पूरा नहीं हो जाता आदित्य रॉय कपूर रिस्ट्रिक्टेड टाइट ले रहे हैं. मलंग में आदित्य रॉय कपूर को आप खूब सारा एक्शन करते हुए देखेंगे. बहुत सारे स्टंट पानी के अंदर ही होंगे जिसके लिए गोवा में सेट भी तैयार किया जा चुका है. एक सोर्स के अनुसार पता चला है कि आदित्य ने फाइनल सीक्वेंस की शूटिंग से पहले एक महीने ट्रेनिंग ली है. फिलहाल आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी मुंबई शेड्यूल की शूटिंग करने में लगे हुए हैं. इस दौरान वो फिर से अंडरवाटर सीकेंवेंस करेंगे. जिसके लिए वो प्रोफेशनल स्टंटमैन से एक हफ्ते से ज्यादा ट्रेनिंग ले चुके हैं.
Mirzapur Series 2 Promo: पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर सीरीज 2 का प्रोमो किया शेयर, देखें शानदार वीडियो
Daisy Shah Sexy Video: डेजी शाह की हॉट फोटोशूट वाली वीडियो को देख फैंस देखते ही रह गए
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply