September 11, 2024
  • होम
  • Sanya Malhotra: सान्या मल्होत्रा ने आमिर और शाहरुख की बताई खूबियां, जानें फिल्म के दौरान अभिनेता ने क्या दी सीख

Sanya Malhotra: सान्या मल्होत्रा ने आमिर और शाहरुख की बताई खूबियां, जानें फिल्म के दौरान अभिनेता ने क्या दी सीख

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : November 4, 2023, 1:27 pm IST

मुंबई: अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा जो शाहरुख खान को अपना स्क्रीनआदर्श मानती हैं. हालांकि सान्या ने अपना करियर आमिर की फिल्म ‘दंगल’ से शुरू किया था. बता दें कि आमिर खान और सुपरस्टार्स शाहरुख़ खान के साथ भी काम कर चुकीं है. अब सान्या ने दोनों की खूबियों और समानताओं के बारे में बात कीं है. दरअसल अभिनेत्री ने दोनों के साथ काम करने का अपना अनुभव दर्शकों के साथ शेयर किया है.

शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम के अनुभव पर Sanya Malhotra ने तोड़ी  चुप्पी, बताया क्या है दोनों की बेस्ट बात - sanya malhotra spoke on the  experience of working

अभिनेत्री ने बताया

दोनों खान सुपरस्टार्स के साथ काम करने को लेकर सान्या का कहना है कि ‘मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि अपने करियर में मुझे ‘दंगल’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में मिलीं है. फिल्म ‘दंगल’ में बबीता और ‘जवान’ में ईरम, दोनों ही काफी मजबूत भूमिका रही मेरे लिए, ‘दंगल’ ने एक एक्टर के रूप में मेरी नींव को मजबूत की और मुझे बेहतर तरीके से तैयार किया है. मैं पिछले सात सालों में जिन फिल्मों का हिस्सा रही हूं, उन सभी के लिए मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है’.

एक्टर्स आमिर और शाहरुख को लेकर सान्या ने आगे कहा कि ‘वो दोनों ही अभिनय को लेकर बहुत जुनूनी हैं और लोगों के प्रति उनके मन में जो प्यार है और जिस तरह से वो आपको सहज और सरल महसूस कराते हैं. ये दोनों के बीच बहुत कॉमन बात है. फिल्म ‘जवान’ के दौरान शाहरुख खान ने एक बार भी मुझे ऐसा महसूस नहीं कराया कि मै किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रही हूं’ और उन्होंने मुझसे कहा कि ‘दिल की सुनो, दिमाग की नहीं और ये बात मैंने गांठ बांध ली’. हालांकि ये बात आपको हमेशा वर्तमान में ही जीना सिखाती है. जिससे आप किरदार में खो पाते हैं’.

Glam Fame: मुकेश छाबड़ा ने जियो रियलिटी शो का हिस्सा बनने से किया इंकार, जाने क्या है पूरा माज़रा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन