• होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Allahbadia के समर्थन में उतरी एक्ट्रेस राखी सावंत, बोली- माफ कर दो यार

Ranveer Allahbadia के समर्थन में उतरी एक्ट्रेस राखी सावंत, बोली- माफ कर दो यार

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के दौरान अपने एक आपत्तिजनक सवाल को लेकर विवादों का हिस्सा बने हुए है. हालांकि इस बीच एक्ट्रेस राखी सावंत रणवीर की सपोर्ट में उतरी है. उन्होंने रणवीर के माफी वाले पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "उसे माफ कर दो यार, गलती हो गई तो ठीक है

actress rakhi sawant supported ranveer allahbadia
  • February 11, 2025 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान अपने एक आपत्तिजनक सवाल को लेकर विवादों का हिस्सा बने हुए है. शो के एक एपिसोड में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे दर्शकों में के बीच नाराजगी फैल गई। वहीं इसके बाद से रणवीर की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस राखी सावंत रणवीर की सपोर्ट में उतरी है.

रणवीर ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “मेरा सवाल पूरी तरह अनुचित था और यह मजाकिया नहीं था। मैं किसी भी तरह की सफाई देने के बजाय केवल माफी मांगना चाहता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेंगे और इस मंच का उपयोग और अधिक सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ड्रामा क्वीन ने किया रणवीर का बचाव

इस विवाद के बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत रणवीर के समर्थन में सामने आई हैं। उन्होंने रणवीर के माफी वाले पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “उसे माफ कर दो यार, गलती हो गई तो ठीक है। मुझे पता है कि उसने गलत किया, लेकिन अब माफ कर दो।” राखी ने अपने फैंस से रणवीर को लेकर अधिक कठोर न होने की अपील की हैं।

राखी ने गुस्से फेंकी कुर्सी

राखी सावंत खुद भी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का हिस्सा रह चुकी हैं और अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं। पिछले साल शो के दौरान राखी ने सीनियर कॉमेडियन महीप सिंह के साथ बहस के दौरान उन्हें ‘बुड्ढा’ कह दिया था, जिससे महीप नाराज होकर सेट से बाहर चले गए थे। इस घटना के बाद राखी ने गुस्से में कुर्सी फेंक दी और शो छोड़ दिया था। वहीं रणवीर के सार्वजनिक रूप से मांगने के बाद देखना ये होगा कि क्या जनता उन्हें माफ करती है या नहीं और ये विवाद कहा तक जाता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 12 फरवरी को सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, UP में भी 14 फरवरी तक चलेगी ऑनलाइन पढ़ाई