मुंबई: अभिनेत्री काजोल ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग किस्म के किरदार अदा किए हैं. बता दें कि डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ से अब ओटीटी तक उन्होंने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया है. हालांकि अब वो डार्क भूमिका अदा करना चाहती हैं. दरअसल खुद अभिनेत्री ने इस बारे में बात कीं और कहा- काजोल और करीना ने जयदीप अहलावत, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सान्या मल्होत्रा, अमृता सुभाष और तिलोतमा शोम समेत कई सितारों के साथ बातचीत में हिस्सा लिया है.
अभिनेता ने कहा ‘मैं सीरियल किलर का किरदार करना चाहती हूं. मैं ऐसा अभिनेता करना चाहती हूं, जो बिल्कुल ब्लैक हो, मैं ऐसा किरदार करना चाहूंगी. बता दें कि मुझे नहीं मालूम कि मैं इसे मैनेज कर पाऊंगी या नहीं. मुझे इसे करने में मजा आएगा, और मुझे लगता है मैं इसे और भी बेहतर तरीके से कर सकती हूं और ये मजेदार होगा’. साथ ही अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘मैं मुर्गे की कलेजी खाऊंगी और दिखावा करूंगी कि ये इंसान का कलेजा है. अभिनेत्री ने जब इस दौरान अपनी इच्छा जता रही थीं. तभी अभिनेत्री करीना कपूर ने बीच में उन्हें टोकते हुए चिढ़ाया और कहा ‘क्योंकि तुममें रोड रेज है काजोल, मुझे पता है, 90 के दशक में आप इतिहास की सबसे खराब ड्राइवर थीं. हालांकि काजोल ने करीना की इस बात पर कहा, ‘शटअप’.
बता दें कि काजोल ने जब करीना से पूछा कि क्या वो कभी उनके साथ कार में बैठी हैं, इस पर करीना ने जवाब दिया कि ‘मैंने इस बारे में बहुत सी कहानियां सुनी हैं, और मैंने आपको स्टूडियो में एंट्री करते हुए देखा है’. एक्ट्रेस काजोल ने करीना को चुप कराते हुए कहा कि जो मेरी तरह एक मील भी नहीं चला, उसे मेरे ऊपर टिप्पणी करने का कोई भी हक नहीं है.
Ronit Roy: ‘उड़ान’ में भैरव सिंह की किरदार के लिए फिल्म निर्माता की पहली पसंद नहीं थे रोनित रॉय