Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस्लाम कबूल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में हुआ बड़ा ट्यूमर, पति शोएब इब्राहिम बोले–प्लीज दुआ कीजिए

इस्लाम कबूल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में हुआ बड़ा ट्यूमर, पति शोएब इब्राहिम बोले–प्लीज दुआ कीजिए

Dipika Kakar Health News: टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को लाइफ से जुड़े अपडेट देते रहते हैं। अब शोएब ने बताया है कि उनकी पत्नी दीपिका बहुत बीमार है।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2025 07:55:58 IST

Dipika Kakar Health News: टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को लाइफ से जुड़े अपडेट देते रहते हैं। अब शोएब ने बताया है कि उनकी पत्नी दीपिका बहुत बीमार है। दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है और वह काफी बड़ा है। इसका ऑपरेशन कराना होगा। इस दौरान शोएब काफी परेशान दिखते हैं।

बीमार हुईं दीपिका

शोएब कहते हैं कि दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें पेट में थोड़ी परेशानी है जो काफी गंभीर है। दरअसल मैं चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में और उनके पेट में दर्द था। दीपिका को लगा कि एसिडिटी के कारण यह सामान्य दर्द होगा, लेकिन बाद में दर्द काफी बढ़ गया और फिर हम डॉक्टर के पास गए। उन्होंने कुछ ब्लड टेस्ट करवाए। ब्लड टेस्ट से पता चला कि दीपिका के पेट में इंफेक्शन है।

टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर

शोएब ने आगे कहा, ‘हमारे डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि हमें सीटी स्कैन करवाना होगा और रिपोर्ट से पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं लोब में ट्यूमर है। यह काफी बड़ा है, टेनिस बॉल जितना बड़ा। यह हम सभी के लिए काफी चौंकाने वाला है।’

कैंसर का सताया डर

शोएब ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद हम सभी बस इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं यह कैंसर में न बदल जाए। हालांकि अभी तक रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है, जिससे थोड़ी राहत मिली है लेकिन अभी और टेस्ट होने बाकी हैं।

बेटे की सताई चिंता

शोएब ने बताया कि इस समय दीपिका और उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने बेटे को लेकर है। दीपिका अभी भी अपने बेटे को स्तनपान कराती हैं और उन्होंने अभी तक बाहर से कोई दूध नहीं पिया है। बेटे को दूध पीकर सो जाने की आदत है या फिर वह दिन में थोड़ा बहुत स्तनपान करता है। अब दीपिका को इस बात की भी चिंता थी कि जब वह भर्ती हो जाएंगी तो अपने बेटे को कैसे संभालेंगी।

दीपिका के लिए दुआ कीजिए

आखिर में शोएब ने सभी से दीपिका के लिए दुआ करने को कहा। उन्होंने कहा कि भले ही आप हमें पसंद न करें लेकिन प्लीज दीपिका के लिए प्रार्थना करें। आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बीच मुलाकात ससुराल सिमर का सेट पर हुई थी। दीपिका पहले से शादीशुदा थी। उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया। बाद में शोएब से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर लिया था। दीपिका अब रोजा रखते हुए नजर आती हैं।

Tags