Farrey Screening: ‘फर्रे’ शो में हेलेन से लेकर कैटरीना तक सभी की उपस्थिति के साथ सितारों का लगा मेला

मुंबई: अभिनेता सलमान खान की भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म ‘ फर्रे ‘ दर्शकों के बीच चर्चा में है. सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म में अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और […]

Advertisement
Farrey Screening: ‘फर्रे’ शो में हेलेन से लेकर कैटरीना तक सभी की उपस्थिति के साथ सितारों का लगा मेला

Shiwani Mishra

  • November 23, 2023 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता सलमान खान की भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म ‘ फर्रे ‘ दर्शकों के बीच चर्चा में है. सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म में अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी अहम किरदार में हैं. हालांकि रिलीज से पहले, निर्माताओं ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया.

सलमान खान की डेब्यू फिल्म Farrey की स्क्रीनिंग पर सितारों से सजी शाम, इन स्टार्स ने इवेंट में लगाये चार चाँद

सितारों का मेला

‘फर्रे’ शो की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री हेलन भी नजर आई. हालांकि इस इवेंट में अभिनेत्री बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसके अलावा बॉलीवुड की कई और एक्टर्स और एक्ट्रेस इस स्क्रीनिंग के दौरान नजर आई थीं. बता दें कि स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले अन्य लोगों में कैटरीना कैफ, रवीना टंडन , आफताब शिवदासानी, सोनाली कुलकर्णी, सई मांजरेकर, रोनित रॉय, मिनी माथुर, गौहर खान, समीर सोनी, पुलकित सम्राट समेत कई और एक्टर्स शामिल थे.

Farrey Premiere: Salman Khan Hosts Katrina Kaif, Gauri Khan, Sonam Kapoor Ahuja To Alizeh Agnihotri-Starrer

हालांकि इस सितारों के अलावा टाइगर 3 से पूरे भारत में नाम कमाने वाली कटरीना कैफ ने ऑरेंज कलर का वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया था. उनके साथ रवीना टंडन भी नजर आईं. बता दें कि रवीना ऑल ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी तरफ स्क्रीनिंग में गौहर खान भी एथनिक अवतार में नजर आईं और उनके साथ रोनित रॉय भी अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए.

Animal Trailer: ‘एनिमल’ के ट्रेलर प्रीव्यू ने मुंबई में मचा दी हलचल, अभिनेताओं ने जताई ख़ुशी

Advertisement