बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Thugs of Hindostan Katrina Kaif Look: आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी लेकिन उससे पहले आमिर खान फिल्म से सभी किरदारों के लुक रिलीज कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और फिल्म के विलेन के बाद अब सामने आया है कैटरीना कैफ का दिलकश लुक. कैटरीना फिल्म में सुरैया जान की भूमिका अदा करती नजर आएंगी. कैटरीना कैफ का ये लुक वाकई में उनके फैंस की दिल जीत लेगा.
आमिर खान ने कैटरीना का लुक शेयर करते हुए लिखा है, ‘सुरैया जान सबसे खूबसूरत ठग. धूम 3 के वक्त से मेरा दिल इन पर आया हुआ है. पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई कोई इन्हें अगर ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी. बता दें आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ ने फिल्म धूम 3 में काम किया था और ये फिल्म भी सुपर हिट रही और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से भी दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीद है.
बता दें फिल्म में अमिताभ बच्चन खुदाबख्स के किरदार में नजर आएंगे जोकि फिल्म में ठग की भूमिका अदा कर रहे हैं. अमिताभ भारी भरकम पोशाक में हाथ में तलवार लिए दिखाई दिए तो वहीं फातिमा सना शेख एक योद्धा का किरदार निभा रही है जिनका नाम फिल्म में जाफिरा होगा वहीं विलेन के रोल में हॉलीवुड स्टार लॉयड ओवन नजर आएंगे जोकि अंग्रेजी शासक जॉन क्लिव की भूमिका अदा करेंगे.
Katrina Kaif Suraiya Begum Jaan Look from Movie Thugs of Hindostan
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर