Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत अब चर्चाओं का विषय बन गया है, उनकी मौत के बाद लगातार उनसे जुड़े कई हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आ चुकी हैं। वहीँ बताया जा रहा है कि वो एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया कि शेफाली ने जवान और हसीं दिखने के लिए कई सर्जरी भी करवाई थीं। इसी बीच , एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि वो स्किन डॉक्टर्स के पास जाती थीं। लेकिन इस दौरान उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें खुद की स्किन पर क्या क्या कराया है।
स्किन रूटीन बताने से किया इंकार
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में ही शेफाली ने इस बात का जिक्र किया था कि जो लोग सुंदर दिखने के लिए सर्जरी या किसी और चीज का सहारा लेते हैं, वो गलत नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसी बीच उनसे पारस पूछते हैं, “क्या आप किसी एस्थेटिशियन के पास जाती हैं? जो बोटॉक्स, फिलर्स, फेस सर्जरी करता है। इस बात का जवाब देते हुए शेफाली कहती हैं, प्लास्टिक सर्जन अलग होती हैं और स्किन डॉक्टर अलग होते हैं। वहीँ फिर पारस पूछते हैं, “आपने क्या-क्या करवाया है? जिस पर शेफाली कहती हैं, “ये बताने वाली बात नहीं है.”
अगले जन्म को लेकर कही ये बात
वहीँ इस दौरान शेफाली ने कहा था, जो तुम्हें अच्छा लगे वही करो। तुम इस जन्म में पैदा हुए हो, जो भी हो। तुम भाग्यशाली हो। जो करना है करो। अगर तुम अगले जन्म में कॉकरोच बन गए तो क्या होगा, अगर तुम चूहा बन गए तो क्या होगा। तुम क्या करोगे? तुम पैदा हुए हो और तुम भाग्यशाली भी हो। इसलिए वो काम करो जिससे तुम्हें खुशी मिले। हां, किसी को दुख मत दो। लेकिन अगर तुम खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ कर सकते हो, तो उसमें क्या दिक्कत है।