अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया। केजरीवाल ने अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे करकर अपनी राह बनाई। इतना भ्रष्टाचार किया कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कमर कस ली है। शनिवार को उन्होंने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली के झुग्गीवासियों से झूठे वादे किये गए हैं। इस वजह से वो अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने जा रहे हैं। 5 फरवरी को दिल्ली आपदा से मुक्त हो जाएगी। दिल्ली को करप्शन से मुक्ति मिलेगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को नरक बना दिया है।
अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया। केजरीवाल ने अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे करकर अपनी राह बनाई। इतना भ्रष्टाचार किया कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पूरा देश कहां से कहां पहुंच गया और दिल्ली वाले वहीं रह गए। बता दें कि झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में 30,000 झुग्गी बस्तियों के प्रधान शामिल हुए। शाह ने इस दौरान उनकी समस्याओं को सुना।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल… pic.twitter.com/0OepQG78p1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2025
बता दें कि दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक मतदाता रहते हैं। दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, यह तय करने में झुग्गी वालों का बड़ा योगदान है। मुफ्त बिजली और पानी के जरिए अरविंद केजरीवाल पहले ही इन वोटर्स को अपनी तरफ कर चुके हैं। इसी का नतीजा था कि पिछले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। अब भाजपा इन्हें अनदेखा करके फिर से बड़ी गलती नहीं करना चाहती है।
झुग्गीवासियों को लेकर भाजपा नेता ये दावा कर रहे हैं कि पिछले एक-दो साल में परिस्थिति बदल गई है। अरविंद केजरीवाल की शराब नीति की वजह से वहाँ के वोटर्स छिटक गए हैं। इसका बड़ा उदहारण है लोकसभा चुनाव और पिछले नगर निगम चुनाव में भाजपा को आधे वोटर्स का वोट मिलना। झुग्गी में काम करने वाली महिलाओं के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया क्योंकि जगह-जगह पर शराब के ठेके खुल गए। पति से लेकर बच्चे तक शराब पीकर घर आने लगे। इसका फायदा भाजपा उठाना चाहती है।