• होम
  • चुनाव
  • उद्धव पर बिल्कुल नरमी नहीं दिखा रहे शिंदे! अब दे दी ऐसी चोट, पूरा ठाकरे परिवार सन्न

उद्धव पर बिल्कुल नरमी नहीं दिखा रहे शिंदे! अब दे दी ऐसी चोट, पूरा ठाकरे परिवार सन्न

विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देने के बाद भी शिंदे बिल्कुल भी उद्धव ठाकरे खेमे पर नरमी नहीं दिखा रहे हैं। इस बीच शिंदे ने उद्धव गुट वाली शिवसेना को बड़ी चोट दी है।

Uddhav Thackeray-Eknath Shinde
  • March 6, 2025 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

मुंबई। महाराष्ट्र उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के मुखिया एकनाथ शिंदे लगातार उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को कमजोर करने में जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देने के बाद भी शिंदे बिल्कुल भी उद्धव ठाकरे खेमे पर नरमी नहीं दिखा रहे हैं। इस बीच शिंदे ने उद्धव गुट वाली शिवसेना को बड़ी चोट दी है।

बताया जा रहा है कि कोंकण के दापोली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक संजय कदम जल्द ही उद्धव गुट का साथ छोड़कर शिवसेना (शिंदे गुट में शामिल होने वाले हैं। संजय कदम ने बीते दिनों मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) के बड़े नेता रामदास कदम से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अब संजय कदम का पार्टी बदलना तय माना जा रहा है।

जून 2022 में हुई थी बगावत

गौरतलब है कि जून-2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई बड़े नेताओँ ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को दे दिया। वहीं, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम से जानी जाती है।

बुरी तरह हारा उद्धव गुट

मालूम हो कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना की बुरी तरह से हार हुई है। पार्टी सिर्फ 20 सीटें ही जीत पाई है। वहीं, शिंदे खेमे वाली शिवसेना को 57 सीटों पर विजय मिली है।

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम

बीजेपी- 132 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 41 सीट

कांग्रेस- 16 सीट
शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट

यह भी पढ़ें-

अब लव जिहादियों की खैर नहीं! महाराष्ट्र में बीजेपी लाने जा रही सख्त कानून, बनाया 7 मेंबर्स का पैनल