एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू और दांव इस चुनाव में काम नहीं आया। इसका अंदाजा इस बात से भी लगता है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने प्रचार किया, वहां एमवीए के उम्मीदवार पिछड़ रहे हैं।
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह नेता न तो कभी किसी चुनावी रैली में दिखाई दिया और न कोई किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में. इस नेता ने परदे के पीछे रहकर भाजपा के लिए रणनीति बनाई और महायुति को विराट जीत दिलाई.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया है कि गलती कहां हुई. लोकसभा चुनाव में जिन मुद्दों ने विपक्ष को सफलता दिलाई थी क्या अब वो काम नहीं कर रहे हैं. आखिर देश के चुनाव में कमजोर हुई भाजपा और एनडीए विधानसभा चुनाव में कैसे भारी पड़ रहे हैं?
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं। हमें साधु संतों का आशीर्वाद मिला है..हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, रामदास अठावले और सभी पार्टी के नेताओं के सहयोग से जीत मिली है।
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा है. मुंबई और महाराष्ट्र की राजनीति में राज करने वाला ठाकरे परिवार इस विधानसभा चुनाव में बेहद कमजोर साबित हुआ है
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मां इस जीत से गदगद हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वो 70,733 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं. शिंदे की ये जीत देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से बड़ी है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटोले चुनाव हार भी सकते हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी हार के मुहाने पर खड़े हैं. चव्हाण कराड दक्षिण सीट से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं
महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत ने सभी को हैरान कर दिया है. हर कोई बीजेपी गठबंधन की इतनी बड़ी जीत की वजह जानना चाहता है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे की खूब चर्चा की जा रही है.
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, एक हैं सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है। आपको बता दें बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 128 सीटों पर आगे चल रही है। इसका मतलब बीजेपी 86% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।