हरियाणा : क्या इस बार बड़खल सीट पर लगेगी सीमा त्रिखा की हैट्रिक? जानें चुनावी इतिहास

Haryana: Will Seema Trikha score a hat-trick on Badkhal seat this time? Know election history हरियाणा : क्या इस बार बड़खल सीट पर लगेगी सीमा त्रिखा की हैट्रिक? जानें चुनावी इतिहास

Advertisement
हरियाणा : क्या इस बार बड़खल सीट पर लगेगी सीमा त्रिखा की हैट्रिक? जानें चुनावी इतिहास

Shikha Pandey

  • September 8, 2024 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के बड़खल सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट फरीदाबाद जिले में आता है .2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के सीमा त्रिखा ने कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह को 2545 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी। .इस बार बड़खल सीट पर चुनाव का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाता है.यह जनता को तय करना है.

 

राजनीतिक इतिहास

2009 में परिसीमन होने के बाद बड़खल विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था .इससे पहले यह सीट मेवला महाराजपुर विधानसभा सीट का हिस्सा हुआ करता था.जब यह सीट मेवला महाराजपुर सीट का हिस्सा था. तब यहां से हरियाणा के पूर्व कद्दावर मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह और कृष्णपाल गुर्जर जैसे बड़े नेता चुनाव लड़ा करते थे. इस सीट पर कांग्रेस ने एक बार और बीजेपी ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की है.

जातीय समीकरण

बड़खल एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बड़खल सीट पर कुल मतदाता थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 26,180 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 9.51%है. बड़खल विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 20,372 है जो लगभग 7.4% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग शून्य है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग शून्य है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 275,293 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीमा त्रिखा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 58,550 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 43.26% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह थे.उन्हें 56,005 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.38% था. तीसरे नबंर पर एएपी के धर्मबीर भड़ाना थे.उन्हें 9,481 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 7.01% था.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement