Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • फरीदाबाद में बिहार के एक परिवार ने उठाया खौफनाक कदम, पिता समेत चार बच्चों ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, इलाके में मचा हड़कंप

फरीदाबाद में बिहार के एक परिवार ने उठाया खौफनाक कदम, पिता समेत चार बच्चों ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, इलाके में मचा हड़कंप

Faridabad News: हरियाणा के पंचकूला के बाद अब फरीदाबाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई है। बल्लभगढ़ इलाके में मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • June 10, 2025 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Faridabad News: हरियाणा के पंचकूला के बाद अब फरीदाबाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई है। बल्लभगढ़ इलाके में मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना में सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये क्या कर डाला…! पाकिस्तान ने वसीम अकरम का बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर उड़ रही खिल्ली

मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल

घटना बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। मृतक बच्चों की उम्र 4 से 7 साल के बीच थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी एक साथ ट्रैक पर खड़े हो गए और आती हुई ट्रेन के आगे कूद गए। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और फिलहाल बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले पंचकूला में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी। कर्ज के बोझ तले दबे परिवार के सदस्यों ने रात को कार में जहर खा लिया था।

राजस्थान में मौत की पिकनिक, बनास नदी में डूबने से 8 की दर्दनाक मौत, परिजनों में मची चीख -पुकार