Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • आपकी ईमानदारी पर संदेह है, दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल और AAP से ऐसा क्यों कहा?

आपकी ईमानदारी पर संदेह है, दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल और AAP से ऐसा क्यों कहा?

CAG की रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा करवाने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। इस दौरान जस्टिस सचिन दत्ता की बेंच ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट पर विचार करने में जिस तरीके से....

Advertisement
Arvind Kejriwal-Delhi High Court
  • January 13, 2025 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को तगड़ी फटकार लगाई है। CAG रिपोर्ट के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने कहा कि हमें AAP सरकार की ईमानदारी पर संदेह हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा…

CAG की रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा करवाने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। इस दौरान जस्टिस सचिन दत्ता की बेंच ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट पर विचार करने में जिस तरीके से दिल्ली सरकार ने अपने कदमों को पीछे खींचा है, इससे उनकी ईमानदारी पर संदेह पैदा हो रहा है।

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार को CAG रिपोर्ट को तुरंत स्पीकर के पास भेजना था और उस पर सदन में चर्चा करवानी थी। लेकिन AAP सरकार ने ऐसा नहीं किया।

 CAG रिपोर्ट का मुद्दा गरमाया

बता दें कि दिल्ली चुनाव में CAG रिपोर्ट का मामला गरमाया हुआ है। बीजेपी के 7 विधायकों ने सीएजी रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को तगड़ी फटकार लगाई है।

10 साल से सत्ता में है AAP

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।

AAP के लिए मुश्किल चुनाव

बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी मुश्किलों भरा बताया जा रहा है। AAP को सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए अपने 70% विधायकों का टिकट काटना पड़ रहा है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता को अपनी सीट बदलनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव: शाह ना लेते ये फैसला तो बीजेपी का होता बड़ा नुकसान, AAP में छाई मायूसी! 


Advertisement