बुधवार को दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 60.44% लोगों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। मतदान खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए, जिनमें 9 में भाजपा को तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
नई दिल्ली। पूरा देश दिल्ली चुनाव परिणाम के इंतजार में है। कल यानी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। इससे पहले बुधवार-5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग हुई। मतदान के बाद जो एग्जिट पोल्स आए उनमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें आधी होने की संभावना जताई गई है।
एग्जिट पोल्स के मुताबिक चुनाव के दौरान दिल्ली में रहने वाले सभी समुदायों में बीजेपी की लोकप्रियता AAP की तुलना में ज्यादा रही है। हालांकि मुस्लिम धर्म के लोगों का समर्थन पहले की तरह आम आदमी पार्टी के पक्ष में रहा है, ऐसा दावा किया जा रहा है।
सी-वोटर के मुताबिक दिल्ली के 70 फीसदी से ज्यादा मुस्लिमों ने चुनाव में AAP को वोट दिया है। वहीं, 5 फीसदी मुस्लिमों ने भाजपा का समर्थन किया है। बीजेपी को वोट देने वाले मुस्लिमों में बड़ा हिस्सा शिया समुदाय के लोगों का है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 60.44% लोगों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। मतदान खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए, जिनमें 9 में भाजपा को तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो बीजेपी को 39, आम आदमी पार्टी को 30 और कांग्रेस पार्टी को एक सीट पर जीत मिल सकती है। इसके अलावा जेवीसी और पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को भी 1-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।