• होम
  • चुनाव
  • औकात याद दिला दी! चुनाव हारे रमेश बिधूड़ी का आग उगलना जारी, अब दे दिया ऐसा भड़काऊ बयान

औकात याद दिला दी! चुनाव हारे रमेश बिधूड़ी का आग उगलना जारी, अब दे दिया ऐसा भड़काऊ बयान

भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का अहंकार चकनाचूर हो गया है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के लोगों को उनकी...

Ramesh Bidhuri-Arvind Kejriwal
  • February 12, 2025 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार दिल्ली के नेताओं से मुलाकात कर रहा है। इस बीच कालिका जी सीट पर हार का सामना करने वाले बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। बिधूड़ी ने चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा

भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का अहंकार चकनाचूर हो गया है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के लोगों को उनकी असली जगह, उनकी असली औकात बता दी है। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

कालिका जी में हारे बिधूड़ी

बता दें कि दिल्ली चुनाव में कालिका जी विधानसभा सीट पर रमेश बिधूड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने बिधूड़ी को शिकस्त दी है। मालूम हो कि रमेश बिधूड़ी दिल्ली से भाजपा के सांसद रह चुके हैं। बीजेपी ने इस बार उन्हें कालिका जी सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया था।

यह भी पढ़ें-

लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल