पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि समय-समय पर हमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की खबरें मिलती रहती हैं और हम इसे संबंधित एजेंसियों के साथ साझा भी करते रहते हैं।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई पंजाब पुलिस की सुरक्षा वापस ले ली गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के निर्देश पर केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुला लिया गया है। पंजाब के डीजीपी ने कहा कि हम केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और इसीलिए हम दिल्ली पुलिस के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। इस बीच, संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस के इशारे पर केजरीवाल की सुरक्षा जबरन कम की गई है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि समय-समय पर हमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की खबरें मिलती रहती हैं और हम इसे संबंधित एजेंसियों के साथ साझा भी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देश के बाद हमने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुला लिया है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के साथ अपने इनपुट साझा करते रहेंगे।
वहीं, अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटाए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के लिए पंजाब पुलिस की सुरक्षा जबरन हटा दी। अरविंद केजरीवाल जे ब्लॉक काली बाड़ी मार्ग पर रैली कर रहे हैं और वहां पहले से ही लाठी-डंडे लिए गुंडे मौजूद हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के साथ लापरवाही हो रही है।
इरफान पठान ने मोहम्मद शमी की वापसी पर टीम मैनेजमेंट को लेकर दिया अहम बयान