• होम
  • चुनाव
  • अब AAP के टुकड़े-टुकड़े करेंगी रेखा गुप्ता! सीएम बनने के दूसरे ही दिन केजरीवाल को डराया

अब AAP के टुकड़े-टुकड़े करेंगी रेखा गुप्ता! सीएम बनने के दूसरे ही दिन केजरीवाल को डराया

सीएम रेखा ने कहा कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) अपनी पार्टी संभालनी चाहिए, बहुत से ऐसे लोग हैं जो वहां से जाना चाहते हैं। उन्हें चिंता है कि जब विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश होगी, तो...

Rekha Gupta-Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • February 21, 2025 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक बयान से आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार एक्शन में हैं। गुरुवार की दोपहर सीएम पद की शपथ लेने के बाद शाम को उन्होंने कैबिनेट की बैठक की। इसके बाद आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि AAP के शीर्ष नेतृत्व को अपने विधायकों का ध्यान रखना चाहिए।

सीएम रेखा ने कहा कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) अपनी पार्टी संभालनी चाहिए, बहुत से ऐसे लोग हैं जो वहां से जाना चाहते हैं। उन्हें चिंता है कि जब विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश होगी, तो उनके रिकॉर्ड सामने आ जाएंगे।

अब ‘आप’ की मुसीबतें बढ़ना तय

मालूम हो कि सीएजी रिपोर्ट्स के विधानसभा में पेश होने से आम आदमी पार्टी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। भाजपा ने कहा था कि 14 CAG रिपोर्ट्स में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा है, इसके सामने आने के बाद AAP की असलियत जनता को पता चल जाएगी।

सिर्फ 22 सीटें ही जीत सकी AAP

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां पार्टी ने अपनी 10 साली पुरानी सत्ता गंवा दी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाई है। चुनाव में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली। वहीं AAP को सिर्फ 22 सीटों पर ही सफलता मिली।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता कौन हैं? जानें उनके बार में सब कुछ