नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा...
नई दिल्ली। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के देश बचाने वाले बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बिफर पड़े हैं। संदीप ने कहा है, ‘तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे से बचाने की ज़रूरत है।’
नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा है,
🔹 जब शीला जी के बारे में बेशर्मी से 1000 झूठ फैला रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब सोनिया गांधी जी को जेल भेजने की धमकी दे रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब अन्ना के साथ लोकपाल के नाम पर देश को बेवकूफ बना रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब 34 करोड़ के अय्याश महल में गुलछर्रे उड़ा रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब 7 लाख के स्कूली कमरे 24 लाख में बनवा रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब विज्ञापनों पर हजारों करोड़ उड़ा रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब शराब की दलाली करके 2000 करोड़ डकार रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब कोविड के दौरान लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए तड़प रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब पराली जलाने का ठीकरा किसानों पर फोड़ रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब यमुना को साफ़ करने का झूठा वादा कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब कांग्रेस और शीला जी के किए गए हर काम को बिना शर्म अपने नाम पर बता रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब झूठे एफिडेविट से जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
🔹 जब हर राज्य चुनाव में कांग्रेस के वोट काटकर बीजेपी को जिता रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
इतनी बड़ी लिस्ट है कि लोग थक जाएं पढ़ते-पढ़ते…
तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे से बचाने की ज़रूरत है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।’