• होम
  • चुनाव
  • 48 में से एक भी विधायक पर मोदी-शाह को भरोसा नहीं! अब ये सांसद बनेगा दिल्ली सीएम

48 में से एक भी विधायक पर मोदी-शाह को भरोसा नहीं! अब ये सांसद बनेगा दिल्ली सीएम

दिल्ली के सियासी गलियारों में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। एक चर्चा यह भी है कि किसी सांसद को दिल्ली का अगला सीएम बनाया जा सकता है। इनमें...

Vyjayant Panda-Amit Shah-Virendra Sachdeva
  • February 17, 2025 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली। नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 10 दिन बीत गए हैं। अभी तक दिल्ली को नया मुख्यमंत्री नहीं मिल पाया है। इस बीच चुनाव जीतने वाली पार्टी बीजेपी विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। AAP नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।

आतिशी ने कहा है कि चुनाव परिणाम आए इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि जैसे पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को बीजेपी के जीते हुए 48 विधायकों में किसी पर भी भरोसा नहीं है।

कोई सांसद बनेगा सीएम?

इस बीच दिल्ली के सियासी गलियारों में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। एक चर्चा यह भी है कि किसी सांसद को दिल्ली का अगला सीएम बनाया जा सकता है। इनमें बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी के नाम की काफी चर्चा हो रही है।

27 साल बाद बीजेपी सरकार

दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने 70 में 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें-

सरकार बनाने से पहले ही दिल्ली वालों को मोदी ने दिया जबरदस्त तोहफा, गदगद लोगों ने लगाए जिंदाबाद के नारे