• होम
  • चुनाव
  • तुम्हारी वजह से चुनाव हारा! केजरीवाल ने इन नेताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, अब लेंगे महा एक्शन

तुम्हारी वजह से चुनाव हारा! केजरीवाल ने इन नेताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, अब लेंगे महा एक्शन

दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की दिल्ली इकाई से काफी नाखुश हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली की पूरी टीम को बदला जाएगा।

Manish Sisodia-Atishi and Arvind Kejriwal
  • February 13, 2025 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम ने हर किसी को हैरान कर दिया। पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर एकछत्र राज कर रही आम आदमी पार्टी को चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। AAP के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव हार गए।

‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती को भी हार झेलनी पड़ी। AAP के बड़े नेताओं में सिर्फ सीएम आतिशी को ही जीत मिली। आतिशी ने कालिकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी को रमेश बिधूड़ी को हराया है।

पार्टी में होगा बदलाव

इस बीच नतीजों के बाद दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की दिल्ली इकाई से काफी नाखुश हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली की पूरी टीम को बदला जाएगा। इसके साथ ही नेशनल टीम में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं।

दिल्ली चुनाव हारी पार्टी

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार हुई है। पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज ‘आप’ को चुनाव में 70 में से सिर्फ 22 विधानसभा सीटें मिली हैं। वहीं, बीजेपी का दिल्ली में 27 सालों का वनवास खत्म हो गया। भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर विजय हासिल की है।

यह भी पढ़ें-

केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ी: पंजाब में दरार, दिल्ली में नेता विपक्ष के लिए खींचतान, कहीं टूट न जाए पार्टी!