दिल्ली में लगातार 10 साल तक सरकार चलाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP विपक्ष में है। वहीं नई बनी बीजेपी सरकार अब आम आदमी पार्टी की सरकार के वक्त से पेंडिंग कैग रिपोर्ट्स को सदन में पेश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक...
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही हैं। दिल्ली चुनाव में करारी हार झेलने के बाद अब ‘आप’ के नेता नई मुश्किल में फंसने वाले हैं। बीजेपी का दावा है कि दिल्ली के शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है। ये घोटाला शराब घोटाले के बराबर है। उन्होंने कहा जब कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश होगी तो इस हेरा-फेरी का खुलासा होगा।
बीजेपी नेता ने कहा कि पहले मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में जेल गए थे, अब वो शिक्षा घोटाले में जेल जाएंगे। भाजपा नेता के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सरकार के काम पर कैग की 2-3 रिपोर्ट ऐसी हैं जो जारी होती हैं तो फिर शराब घोटाले जैसा स्कैम फिर सामने आएगा। इस घोटाले में पूर्व सीएम आतिशी और पूर्व मंत्री गोपाल राय बुरी तरह से फंस सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली में लगातार 10 साल तक सरकार चलाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP विपक्ष में है। वहीं नई बनी बीजेपी सरकार अब आम आदमी पार्टी की सरकार के वक्त से पेंडिंग कैग रिपोर्ट्स को सदन में पेश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 14 कैग रिपोर्ट हैं, इनमें शराब नीति और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जा चुका है। अभी कई कैग रिपोर्ट का विधानसभा में पेश होना बाकी है।
रेखा गुप्ता भी जीने लगीं लग्जरी लाइफ! दावा- सीएम बनते ही खरीदी 50 लाख की कार, जानें हकीकत