• होम
  • चुनाव
  • पहले चुनाव हराया अब केजरीवाल को शाह ने दिया बड़ा तोहफा! गदगद हुए AAP वाले

पहले चुनाव हराया अब केजरीवाल को शाह ने दिया बड़ा तोहफा! गदगद हुए AAP वाले

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी शिकस्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ महीनों पहले तक जहां अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली में हराना लगभग ना-मुमकिन सा लग रहा था लेकिन चुनाव में...

Arvind Kejriwal- Amit Shah
inkhbar News
  • March 6, 2025 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार झेलने वाले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बड़ी राहत मिली है। गृह मंत्रालय ने केजरीवाल की जेड श्रेणी की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली चुनाव हारने के बाद भी केजरीवाल को जेड सुरक्षा मिलती रहेगी।

AAP की हार अभी भी है चर्चा का विषय

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी शिकस्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ महीनों पहले तक जहां अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली में हराना लगभग ना-मुमकिन सा लग रहा था लेकिन चुनाव में बीजेपी ना सिर्फ आम आदमी पार्टी को धूल चटाई बल्कि केजरीवाल समेत ‘आप’ के कई बड़े दिग्गज नेताओं को भी विधानसभा नहीं पहुंचने दिया।

22 विधानसभा सीटें ही जीत सकी पार्टी

मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां पार्टी ने अपनी 10 साली पुरानी सत्ता गंवा दी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाई है। चुनाव में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली। वहीं AAP को सिर्फ 22 सीटों पर ही सफलता मिली।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली की हार के गम से निकले केजरीवाल! इस बात से हुए बेहद खुश, कहा- बधाई हो