आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल्स को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कई चैनलों ने दिखाया था कि बीजेपी को 62 सीटें और AAP को 8 सीटें मिलेंगी, लेकिन फिर...
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 60.44% लोगों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया।मतदान खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए, जिनमें 9 में भाजपा को तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो बीजेपी को 39, आम आदमी पार्टी को 30 और कांग्रेस पार्टी को एक सीट पर जीत मिल सकती है। इसके अलावा जेवीसी और पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को भी 1-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल्स को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कई चैनलों ने दिखाया था कि बीजेपी को 62 सीटें और AAP को 8 सीटें मिलेंगी, लेकिन फिर नतीजा उसका बिल्कुल उल्टा आया। भारती ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें अब एक-दो दिन इंतजार करना चाहिए। हम (AAP) पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं।
वहीं, बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारी जीत पोल्स के अनुमान से कहीं ज्यादा बड़ी होगी। सहरावत ने कहा कि दिल्ली के लोग बार-बार गलती नहीं करते हैं। उन्होंने AAP को दो बार सरकार बनाने का मौका दिया, लेकिन अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से नाकाम रहे।
भाजपा सांसद ने कहा कि ‘आप’ की 10 साल की सरकार के कामकाज से दिल्ली के लोग निराश थे, इसी वजह से उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया है। कमलजीत सहरावत ने कहा कि पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने दिल्ली की जो दुर्दशा की है, वो लोगों के चेहरों और शब्दों से साफ देखी जा सकती है।