बीजेपी ने जिस तरीके से महाराष्ट्र का महासंग्राम जीता था, वैसे ही अब वो दिल्ली का दंगल जीतना चाहती है। बीजेपी ने दिल्ली चुनाव जीतने के लिए....
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘कटेंगे तो बटेंगे’ का नारा देकर बीजेपी को शानदार जीत दिलाने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के चुनावी दंगल में एंट्री मार ली। उन्होंने तीन विधानसभा किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी में जनसभा को संबोधित किया। अपने पहले ही रैली में सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती भी दे डाली।
सीएम योगी ने कहा कि कल रात में मैं प्रयागराज से लखनऊ आया। इस सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन पूरी भव्यता से हो रहा है। आप अनुमान लगाइये कि 13 जनवरी से आज 23 जनवरी तक 10 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। सब त्रिवेणी के संगम में नहाकर पुण्य कमा रहे हैं।
योगी ने कहा कि आप प्रयागराज जायेंगे तो कही भी गंदगी नहीं मिलेगी। शानदार सड़कें देखने को मिलेगी। मेरे साथ कल 54 मंत्रियों ने एक साथ संगम में स्नान किया। अरविंद केजरीवाल बताये कि क्या वो यमुना में डुबकी लगा सकते हैं? उनमें हिम्मत हैं तो जवाब दें।
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आप ने यमुना मैया को एक गंदे नाले में बदल दिया है। आप झूठ बोलने की ATM है, जो जनता से झूठे वादे करती है। केजरीवाल ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसा दिया है। केजरीवाल बांटों और राज करो की राजनीति कर रही है। आप ने पंजाब में महिला सम्मान निधि देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने नहीं दिया दिल्ली में हुए दंगे में आप के भी विधायक शामिल थे।
ममता-अखिलेश के दबाव में आए राहुल गांधी! दिल्ली चुनाव से पीछे खींचे अपने कदम