बता दें कि दिल्ली चुनाव में ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की हार इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सियासी गलियारों में दिल्ली के चुनावी नतीजों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच बुधवार-12 फरवरी को AAP नेता गोपाल राय की वीडियो सामने आई। इस वीडियो में राय अपनी पुरानी नैनो कार से ‘आप’ के दफ्तर में जाते हुए दिख रहे हैं।
गोपाल राय की इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बीजेपी समर्थकों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के चुनाव हारते ही अरविंद केजरीवाल के नेताओं ने फिर से पुराने ढर्रे पर चलना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि गोपाल राय बाबरपुर से जरूर चुनाव जीत गए हैं लेकिन उनकी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव हार गए हैं।
बता दें कि दिल्ली चुनाव में ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती को भी हार झेलनी पड़ी है। AAP के बड़े नेताओं में सिर्फ सीएम आतिशी को ही जीत मिली है। आतिशी ने कालिकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी को रमेश बिधूड़ी को हराया है।
लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल