बिहार पुलिस के मुखिया विनय कुमार ने रेलवे के एडीजी को कड़ा निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की चौकसी को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के हर कोने की कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पटना। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। भगदड़ में मारे गए लोगों में सबसे ज्यादा लोग बिहार के थे। बता दें कि बिहार में भी सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन इस वक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से पटे पड़े हैं। हर कोई महाकुंभ जाना चाहता है। इस बीच बिहार पुलिस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ के बाद सतर्क हो गई है।
बिहार पुलिस के मुखिया विनय कुमार ने रेलवे के एडीजी को कड़ा निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की चौकसी को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के हर कोने की कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
बिहार के डीजीपी से निर्देश मिलने के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर मौजूद जीआरपी थाने सतर्क हो गए हैं। रेलवे पुलिस ने बताया कि उपद्रव करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी के जरिए रेलवे स्टेशन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि बिहार पुलिस के मुखिया ने ट्रेन के शीशे तोड़ने और हंगामा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। जिसके बाद अब पुलिस ऐसे तत्वों की पहचान कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसा बिल्कुल ना करें नहीं तो… महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं से CM योगी ने कर दी बड़ी अपील, हर तरफ चर्चा