Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • चुनाव
  • सोनू मेरा है- नहीं मेरा है! बिहार में एक पति के पीछे लड़ पड़ी दोनों पत्नियां, जजो का माथा चकराया

सोनू मेरा है- नहीं मेरा है! बिहार में एक पति के पीछे लड़ पड़ी दोनों पत्नियां, जजो का माथा चकराया

बिहार के सहरसा में दो पत्नियां आपस में भिड़ गईं।  किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। इसके बाद प्रेमिका का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया।

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Bihar man married two girls
  • January 14, 2025 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना। बिहार के सहरसा में एक शादीशुदा शख्स ने पहली पत्नी के रहते हुए प्रेमिका से शादी कर ली तो खूब हंगामा हुआ। सोमवार को सदर थाने में पति के लिए दोनों पत्नियां आपस में भिड़ गईं।  किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। इसके बाद प्रेमिका का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया।

मेला घूमने गई लड़की ने की शादी

दरअसल, पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी निवासी निरंजन कुमार सिंह ने सदर थाने में अपनी बेटी छवि प्रिया के लापता होने का आवेदन दिया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी छवि प्रिया 10 जनवरी को मेला घूमने की बात कहकर चली गई। बाद में छवि ने अपना फोन बंद कर लिया। पिता के आवेदन पर सदर थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि लड़की ने शादी कर ली है।

Advertisement · Scroll to continue

पुलिस ने जब लड़की की तलाश की तो उसे नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सोनू झा के साथ शादीशुदा हालत में पाया। इसके बाद पता चला कि सोनू पहले से शादीशुदा है। जब इसकी जानकारी सोनू की पहली पत्नी कल्पना को हुई तो वह सोमवार को सदर थाने पहुंच गई। उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। कल्पना ने बताया कि उसकी शादी 2021 में हुई थी।  उसका चार साल का बेटा भी है। पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। इस संबंध में उसने महिला थाना (सुपौल) में भी आवेदन दिया है। हर बार समझा-बुझाकर सुलह करा दी गई।

फेसबुक पर हुआ प्यार

स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़का और लड़की के बीच फेसबुक पर प्यार हुआ। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।  इस पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि कोर्ट में बयान के बाद लड़की ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर प्रेमिका को उसके प्रेमी सोनू कुमार झा को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ेंः- मेले में झूला झूलना पड़ गया भारी, टूट गई बोगी, अस्पताल पहुंचे लोग

जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में LoC के पास हुआ माइन ब्लास्ट, घायल हुए 6 जवान