इस वक्त बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का यह आखिरी बजट सत्र है। इस दौरान सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार वार-पलटवार देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली। बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी को बऊआ यानी बच्चा बताया है। इसके साथ ही सम्राट ने कहा कि तेजस्वी को जो कोई लिखकर दे देता है, वो वही विधानसभा में जाकर बोल देता है। इस बच्चे को पता ही नहीं है कि हकीकत क्या है।
सम्राट चौधरी यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति चार साल की उम्र से ही घोटाले पर घोटाला कर रहा है। उसके बारे में मैं अब क्या ही कह सकता हूं। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों बिहार विधानसभा में सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपके (सम्राट के) पिता शकुनी चौधरी ने नीतीश कुमार को गाली दी हुई है। इसके जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव ने तो पूरे बिहार को जमकर लूटा है। आपका परिवार बिहार को लुटेरा परिवार है।
गौरतलब है कि इस वक्त बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का यह आखिरी बजट सत्र है। इस दौरान सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तेजस्वी यादव से विधानसभा में बहस हो चुकी है। मालूम हो कि साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा के चुनाव होंगे।
ये मांग पूरी करो नहीं तो… जेडीयू की BJP को दो टूक, अब बिहार चुनाव से पहले टूटेगा NDA?