• होम
  • चुनाव
  • ये मांग पूरी करो नहीं तो… जेडीयू की BJP को दो टूक, अब बिहार चुनाव से पहले टूटेगा NDA?

ये मांग पूरी करो नहीं तो… जेडीयू की BJP को दो टूक, अब बिहार चुनाव से पहले टूटेगा NDA?

सत्ताधारी NDA गठबंधन के प्रमुख दल जेडीयू में चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। इस बीच जेडीयू के कई नेताओं का कहना है कि....

Amit Shah-Nitish Kumar
  • March 5, 2025 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

पटना/नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा के चुनाव होंगे। इस बीच बिहार में चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ चुका है। सत्ताधारी NDA गठबंधन के प्रमुख दल जेडीयू में चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। इस बीच जेडीयू के कई नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटें मिलने चाहिए। जेडीयू के नेता बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं कि उन्हें कम से कम 130 सीटें लड़ने के लिए मिलनी चाहिए।

पिछले चुनाव का प्रदर्शन

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने भले ही बीजेपी से पांच सीटें ज्यादा 115 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका प्रदर्शन भाजपा की तुलना में काफी खराब रहा था। भाजपा ने जहां 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 पर जीत हासिल की थी। वहीं, जेडीयू सिर्फ 43 विधानसभा सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। ऐसे में इस बार जेडीयू का ज्यादा सीटें मांगना बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

नीतीश पर निर्भर बीजेपी

गौरतलब है कि केंद्र की सत्ता का नेतृत्व कर रही बीजेपी के पास इस वक्त 240 लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा एनडीए में शामिल बीजेपी के सहयोगियों के पास 53 सांसद हैं, जिसमें चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16 और नीतीश कुमार की जेडीयू के पास 12 सांसद हैं। इन दोनों क्षेत्रीय दलों पर मोदी सरकार की निर्भरता कुछ ज्यादा ही है, क्योंकि इनके हटने पर एनडीए की संख्या 265 पर पहुंच जाती है, जो बहुमत- 272 से 7 कम है।

यह भी पढ़ें-

बिहार विधानसभा में तेजस्वी को देखते ही अजीबो गरीब हरकत करने लगे नीतीश, Video देखकर ठनक जाएगा माथा

Tags

Bihar