Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • बिहारः सोनू-मोनू ने मुकेश के घऱ पर फिर बरसाई गोलियां, बाहुबली अनंत सिंह को दी खुली चुनौती

बिहारः सोनू-मोनू ने मुकेश के घऱ पर फिर बरसाई गोलियां, बाहुबली अनंत सिंह को दी खुली चुनौती

अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच का गैंगवार अभी खत्म नहीं हुआ है। हमजा गांव में आज फिर अंधाधुंध फायरिंग हुई। सोनू-मोनू ने मुकेश के घर पर गोलियां बरसाई।

Advertisement
Anant Singh
  • January 24, 2025 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

पटना। अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच का गैंगवार अभी खत्म नहीं हुआ है। हमजा गांव में आज फिर अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस बार सोनू-मोनू ने अनंत सिंह नहीं बल्कि मुकेश के घर पर गोलिया बरसाई हैं। इस घटना में मुकेश बाल-बाल बच गया। हालांकि, आरोपी सोनू सिंह और उसके सहयोगी रौशन ने थाने में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले भी बुधवार शाम को सोनू-मोनू गैंग के बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के काफिले के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोनू-मोनू ईट-भट्टा का कारोबार चलाते हैं। उन्होंने हेमजा गांव के मुकेश को अपना मैनेजर बनाया था। लेकिन उनका आरोप है कि मुकेश ने कारोबर में 65 लाख का रुपए गबन कर लिए। इसके बाद सोनू-मोनू ने मुकेश के घर ताला लगा दिया। मुकेश ने मामले की शिकायत अनंत सिंह से की। अनंत ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की और सोनू-मोनू से बात भी की, लेकिन इसके बाद भी सोनू-मोनू ने घर का ताला नहीं खोला। इसके बाद मुकेश ने स्थानीय थाने में भी शिकायत की, फिर पुलिस की मदद से घर का ताला खोला गया।

70 राउंड चली गोलियां

बताया जा रहा है कि जब घर का ताला खुला तो अनंत सिंह भी मुकेश से मिलने पहुंचे। वहां पहले से सोनू-मोनू मौजूद थे। दोनो में कहासुनी शुरू हुई जिसके बाद दोनों वहां से चले गए। इसी बीच अनंत के समर्थक नौरंगा स्थित सोनू-मोनू के घर पहुंचे तो दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।  बुधवार को जब सोनू-मोनू गिरोह फायरिंग कर रहा था, तो अनंत सिंह के समर्थकों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब 40 मिनट तक 60 से 70 राउंड गोलियां चली।

ये भी पढ़ेंः- इस तारीख को मुस्लिम बनेगा भारत का प्रधानमंत्री, ये नेता रहेगा हिन्दुओं का इकलौता रक्षक, खतरनाक भविष्यवाणी सुनकर डरे लोग!

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5, जान-माल को कोई नुकसान नहीं


Advertisement