UP Election Results 2022:
लखनऊ, UP Election Results 2022: लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय में योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, प्रदेश में रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीटें मिलती हुई नज़र आ रही हैं. रुझानों की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने भाजपा को जीत का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि ये जीत प्रदेश के एक- एक कार्यकर्ता की जीत है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक जीत- योगी आदित्यनाथ
यूपी में ऐतिहासिक आंकड़ों के साथ भाजपा उत्तर प्रदेश में वापसी करती नज़र आ रही है, ऐसे में लखनऊ में भाजपा के कार्यालय में योगी आदित्यनाथ पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. उन्होंने इस अवसर पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और भाजपा के हर एक नेता और कार्यकर्ता का धन्यवाद किया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी है. इसलिए उत्तर प्रदेश पर देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं. ऐसे में निषाद पार्टी और अपना दल (S) के साथ भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है.
2012 के नतीजों की बात करें तो 2012 में समाजवादी पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में आई थी, सपा को इस दौरान 224 सीटें मिली थी, जबकि बसपा को 80 और भाजपा को महज़ 47 सीटें मिली थी, उस समय सपा और बसपा की राजनीति के आगे भाजपा का कमल प्रदेश में नहीं खिल पाया था. लेकिन, इसके ठीक इतर साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने न सिर्फ पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई बल्कि 300 से ज्यादा सीटें जीती, यह पहली बार था जब प्रदेश में किसी पार्टी को इतनी ज्यादा सीटें मिली हो, इस कड़ी में अगर विपक्ष की बात करें तो साल 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थी(जितनी साल 2012 में भाजपा को मिली थी) और बसपा को सिर्फ 19 सीटें मिली थी.