Home > शिक्षा > अब मदरसों में भी पढ़ाई जाएगी विज्ञान और गणित, कक्षा 9वीं से 12वीं तक बदलेगा सिलेबस

अब मदरसों में भी पढ़ाई जाएगी विज्ञान और गणित, कक्षा 9वीं से 12वीं तक बदलेगा सिलेबस

अब मदरसों में भी कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को विज्ञान और गणित जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे. सरकार ने यह अहम फैसला छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने और भविष्य को मजबूत बनाने के लिए लिया है.

Published By: Ankit Patel
Last Updated: June 26, 2025 22:24:49 IST

उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई हुई है. अब मदरसों में भी कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को विज्ञान और गणित जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे. सरकार ने यह अहम फैसला छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने और भविष्य को मजबूत बनाने के लिए लिया है.

मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार होता था, लेकिन 9वीं से 12वीं तक उर्दू, अरबी और फारसी जैसी भाषाएं ही प्रमुख रूप से पढ़ाई जाती थीं. इस चीज़ में बदलाव करते हुए यूपी बोर्ड की तर्ज पर विज्ञान और गणित जैसे विषयों को भी सिलेबस में शामिल किया जाएगा.

इस फैसले को लागू करने के लिए जल्द ही समाज कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी की बैठक करी जाएगी, जिसमें नए पाठ्यक्र पर विस्तार से चर्चा होगी.

कितने है मान्यता प्राप्त मदरसे

प्रदेश में इस समय 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनमें से लगभग 12.35 लाख छात्र-छात्राएं उसमे पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें से 9,979 मदरसे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 8) के हैं और 3,350 मदरसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) के हैं.

इतने छात्र है पंजीकृत

राज्य सरकार से सहायता प्राप्त करके 561 मदरसों में लगभग 2.31 लाख छात्र पंजीकृत हैं. इन छात्रों को अब पारंपरिक विषयों के साथ-साथ आधुनिक विषयों में भी शिक्षा दी जाएगी, जिससे उन्हें आगे चलकर उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी बेहतर अवसर मिल सकें.

अहम कदम

सरकार का अहम कदम मदरसा शिक्षा को और अधिक व्यावहारिक और उपयोगी बनाने की दिशा में माना जा रहा है. यह बदलाव छात्रों को न सिर्फ तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी मजबूत बनाएगा, बल्कि भविष्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का भी मौका देगा.

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित