लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs South Africa Dream 11 Prediction, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज 23 जून, रविवार को विश्व कप का 30वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन में खेला जाएगा. अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और आप ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाते हैं तो आप इस मैच से लाखों रुपये आसानी से जीत सकते हैं. इस मैच के लिए आपको दोनों टीमों में से खिलाड़ी लेकर अपनी टीम बनानी होगी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में होने वाले इस मुकाबले के लिए ड्रीम इलवेन पर कई क्विज दिए गए हैं, जिसमें से आप किसी भी क्विज में भाग लेकर आसानी से अपनी टीम के साथ भाग ले सकते हैं. ड्रीम इलेवन पर टीम बनाने के लिए आप एक टीम में से सात से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते हैं और इसके साथ ही आप तीन गेंदबाजों से कम नहीं ले सकते हैं. ड्रीम इलेवन की टीम के लिए हर खिलाड़ी का अलग पोइंट होता है और आप पोइंट सिस्टम के हिसाब से ही अपनी टीम में खिलाड़ी चुन सकते हैं.
इस समय अगर दोनों टीमों और उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान ने अपना पिछला मैच भारत से हारा था. वहीं साउथ अफ्रीका ने अपना पिछला मैच न्यूजीलैंड से हारा था. पाकिस्तान की टीम के कप्तान सरफराज अहमद हैं और साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं. वहीं पाक टीम में बाबर आजम और फखर जमान जैसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं तो साउथ अफ्रीका में हाशिम अमला और क्विटंन डी कॉक हैं. गेंदबाजी की बात करें तो पाक के पास मोहम्मद आमिर हैं तो साउथ अफ्रीका के पास कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं.
Leave a Reply