ब्रिस्टल: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज सात जून शुक्रवार को ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, इन मुकाबले में आपके पास लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं. ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाकर वहां दिए गए क्विज में हिस्सा लीजिए और उसकी फीस जमा कीजिए और फिर अगर आपकी रैंक 1 नंबर की आती है तो आप लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं. अगर आप ड्रीम इलेवन के पर टीम बनाने के शौकीन हैं तो हम आपको बताने जा रहे है इस मैच की ड्रीम 11 की प्रडिक्शन बताने जा रहे हैं जिससे आप लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं.
ड्रीम इलेवन के बारे में बता दें इसके कुछ नियम हैं टीम बनाने के लिए आपको ये बात याद रखनी होगी कि आप एक टीम से 7 खिलाड़ी से अधिक नहीं ले सकते हैं. इसके साथ ही हर खिलाड़ी का पोइंट होता है और आपके पोइंट सिस्टम के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. इस टीम के लिए आप 1 से लेकर तीन विकेटकीपर भी चुन सकते हैं, वहीं पांच बल्लेबाज से अधिक और तीन ऑलराउंडर से अधिक टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं. वहीं आप तीम गेंदबाजों से कम नहीं ले सकते हैं.
इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड कप में दो-दो मुकाबले खेले हैं जिसमें पाकिस्तान को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने एक मुकाबले में हार और एक मैच में जीत दर्ज की है. जहां पाकिस्तान में वहाब रियाज और श्रीलंका में लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज हैं और श्रीलंका के पास दिमुथ करुणारत्ने और पाकिस्तान के पास बाबर आजम और फखर जमां जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है.
ड्रीम इलेवन टीम
विकेट कीपर- कुशल परेरा
बल्लेबाज- बाबर आजम, इमाम उल हक, एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने
ऑलराउंडर- मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम
गेंदबाज- इसरू उड़ाना, नुवान प्रदीप, वहाब रियाज,
श्रीलंका टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनाडरे, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.
पाकिस्तान टीम- सरफराज अहमद (विकेटकीपर और कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर