Live

Delhi Weather Today Live: दिल्ली को बड़ी राहत! धड़ाम से गिरा AQI; GRAP-4 की पाबंदियों की कैद से बाहर आई राजधानी

Updated: December 25, 2025 03:25:15 PM IST
delhi weather

Delhi Weather Today Live: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने बुधवार को पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण के लेवल में काफी सुधार के बाद दिल्लीNCR से GRAP-IV की पाबंदियां हटा दीं. अपने नोटिफिकेशन में पैनल ने कहा कि पिछली रात से हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ है, और AQI “बहुत खराब” कैटेगरी से “खराब” कैटेगरी में 271 पर आ गया है. हालांकि, GRAP-IV हटा लिया गया है, लेकिन दिल्ली अभी भी GRAP-I, GRAP-II और GRAP-III के उपायों के तहत है. कमीशन ने फैसला किया है कि हवा की क्वालिटी में सुधार के बावजूद ये कदम अभी जारी रहेंगे. 

Summary: Delhi Weather Today Live: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने बुधवार को पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण के लेवल में काफी सुधार के बाद दिल्ली-NCR से GRAP-IV की पाबंदियां हटा दीं. अपने नोटिफिकेशन में पैनल ने कहा कि पिछली रात से हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ है.

Live Updates

15:23 (IST) 25 Dec 2025

दिल्ली में बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक 27 से लेकर 29 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में घने से बहुत घना कोहरा छाने की उम्मीद है. इसके अलावा 29 और 30 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुरुआती घंटों में बहुत ज्यादा कोहरा रहने की उम्मीद है.

13:36 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: नितिन गडकरी ने राजधानी की ज़हरीली हवा की आलोचना की

Delhi Weather Today Live: केंद्रीय मंत्री नितिन गटकरी ने दिल्ली के बिगड़ते वायु प्रदूषण की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ़ दो दिन रहने से भी उन्हें इन्फेक्शन हो जाता है. दिल्ली में एक बुक लॉन्च के मौके पर बोलते हुए गडकरी ने माना कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर जीवाश्म ईंधन की वजह से लगभग 40% प्रदूषण फैलाता है और उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य को खराब करने के साथ-साथ ईंधन आयात करने की लागत पर भी सवाल उठाया. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दिल्ली 'बहुत खराब' और 'गंभीर' AQI लेवल के कारण दम घोंटने वाली स्थिति में है, जिससे केंद्र और राजधानी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारें एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई हैं.

11:23 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: दिल्ली के 29 निगरानी केंद्रों पर AQI खराब

Delhi Weather Today Live: आज सुबह दिल्ली को बढ़ते प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 220 रिकॉर्ड किया गया, जो 'खराब' कैटेगरी में आता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के 'समीर' ऐप के अनुसार, दिल्ली के 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा का प्रदूषण 'खराब' कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया. आनंद विहार में AQI 308 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है, जबकि बाकी इलाकों में हवा की क्वालिटी 'ठीक-ठाक' रही.

10:56 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: दिल्ली में क्रिसमस पर साफ़ आसमान

Delhi Weather Today Live: कई दिनों तक घने कोहरे के बाद, गुरुवार सुबह दिल्ली में मौसम में सुधार हुआ, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वाइ नुमान के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर शायद ही कोई कोहरा था.

09:56 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइट्स कैंसिल

Delhi Weather Today Live: बुधवार को कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 16 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, जबकि कई अन्य फ्लाइट्स लेट हुईं. एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 11 आने वाली और पांच जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. अधिकारी ने आगे बताया कि एयरपोर्ट पर कई अन्य फ्लाइट्स के आने और जाने में भी देरी हुई.

09:12 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: सख्त हुई दिल्ली सरकार

Delhi Weather Today Live: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारे अधिकारी और फील्ड टीमें हर लेवल पर स्थिति पर नज़र रख रही हैं. जहाँ भी ज़रूरत पड़ी, सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए सख्त और असरदार कदम उठाने में कोई झिझक नहीं दिखाई है. पिछले 24 घंटों में, दिल्ली की सीमाओं पर 4,803 ट्रकों की जाँच की गई, जबकि शहर के अंदर नियमों का उल्लंघन करने पर 430 हल्के कमर्शियल वाहनों का चालान किया गया.

09:08 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: शीतलहर का अलर्ट

Delhi Weather Today Live: दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 25 से 27 दिसंबर के बीच शीत लहर की स्थिति बन सकती है.

08:30 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: दिल्ली का AQI

Delhi Weather Today Live: आज सुबह दिल्ली का औसत AQI 221 दर्ज किया गया, जो पिछले हफ्तों के मुकाबले काफी बेहतर है. 

08:00 (IST) 25 Dec 2025

Delhi Weather Today Live: AQI में सुधार

Delhi Weather Today Live: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने पिछले कुछ दिनों में हवा की क्वालिटी में काफ़ी सुधार के बाद बुधवार को दिल्ली-NCR और आस-पास के इलाकों से GRAP-IV की पाबंदियां हटा लीं.