Live

Delhi AQI Weather LIVE Today: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा! अब बारिश ही दिला सकती है राहत, जाने कब बदलेगा मौसम?

Updated: January 15, 2026 08:22:17 AM IST
delhi weather today

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली-NCR इस समय ठंड की चपेट में है. ऐसे में घने कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के सबसे कम तापमान में से एक था. सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई, जिससे हवाई और रेल यातायात पर सीधा असर पड़ा. IMD के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में 16 जनवरी तक शीतलहर जारी रह सकती है. 17 से 18 जनवरी तक तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन 18 और 19 जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है, जिससे सुबह की ठंड और बढ़ जाएगी.

Summary: Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली-NCR इस समय ठंड की चपेट में है. ऐसे में घने कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

Live Updates

08:21 (IST) 15 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली का AQI

Delhi AQI Weather LIVE Today: राजधानी दिल्ली में हवा का प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. गुरुवार सुबह 7:05 बजे के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 354 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. इस गंभीर प्रदूषण का सबसे ज़्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों वाले लोगों पर पड़ रहा है.

06:59 (IST) 15 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: IMD का अनुमान

Delhi AQI Weather LIVE Today:  (IMD) ने गुरुवार सुबह दिल्ली में हल्की से मध्यम कोहरे का अनुमान लगाया है. दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

06:27 (IST) 15 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: कोहरे का कहर

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में ठंड के साथ-साथ गुरुवार सुबह घना कोहरा दिखा. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी ठंड का कहर देखा जा सकता है.

05:53 (IST) 15 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली का मौसम

Delhi AQI Weather LIVE Today: IMD के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में 16 जनवरी तक शीतलहर जारी रह सकती है. 17 से 18 जनवरी तक तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन 18 और 19 जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है, जिससे सुबह की ठंड और बढ़ जाएगी.