Live

Delhi AQI Weather LIVE Today: राजधानी पर छाया घना कोहरा, हाड़ गला रही ठंड! दिल्लीवालों की बढ़ी मुसीबते;जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Updated: January 4, 2026 01:12:03 PM IST

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली-NCR में ठंड का कहर जारी है. राजधानी में लगातार पारा गिरता जा रहा है. तो उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का मार जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर, कोहरा और बर्फबारी की चेतावनी जारी की कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक विंध्य से ऊपर गुजरात छोड़कर पूरे भारत में कोहरे का कहर देखने को मिलने वाला है. साथ ही तापमान करीब 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. 

Summary: Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली-NCR में ठंड का कहर जारी है. राजधानी में लगातार पारा गिरता जा रहा है. तो उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का मार जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर, कोहरा और बर्फबारी की चेतावनी जारी की कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक विंध्य से ऊपर गुजरात छोड़कर पूरे भारत में कोहरे का कहर देखने को मिलने वाला है. साथ ही तापमान करीब 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है.

Live Updates

13:11 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: मौसम खराब के कारण फ्लाइट में देरी

Delhi AQI Weather LIVE Today: मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट्स में देरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने उत्तर भारत के राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. अपने अलर्ट में, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने कहा है कि उत्तर भारत से आने वाले यात्रियों को कुछ परेशानी हो सकती है क्योंकि मौसम की वजह से विज़िबिलिटी कम होने से एयरपोर्ट ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है.

12:46 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में तेज हवा

Delhi AQI Weather LIVE Today: आज दिल्ली में तेज हवा नहीं चल रही है. IMD और अन्य स्रोतों के अनुसार, हवा की रफ्तार सामान्य है – 6-12 km/h के आसपास, कुछ जगहों पर गस्ट्स 15 km/h तक. मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिमी (Northwest) दिशा से हल्की-मध्यम हवाएं चल रही हैं.

12:20 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में AQI

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 250-300 के बीच है, जो 'Poor' (खराब) से 'Very Poor' (बहुत खराब) कैटेगरी में आता है. मुख्य प्रदूषक PM2.5 है, जो सांस की तकलीफ और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है.

11:52 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi AQI Weather LIVE Today: 4 जनवरी 2026 आज दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है. सुबह घना कोहरा छाया रहा, लेकिन अब धूप निकल आई है और आसमान मुख्य रूप से साफ है. 

11:16 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में निकली धूप

Delhi AQI Weather LIVE Today: आज 4 जनवरी 2026 को दिल्ली में सुबह घने कोहरे के बाद धूप निकल आई है! IMD के अनुसार, मौसम मुख्य रूप से साफ (mainly clear sky) है. सुबह मध्यम से घना कोहरा था, विजिबिलिटी 1000-2100 मीटर तक रही, लेकिन दिन चढ़ते ही कोहरा छंट गया और अब धूप खिली हुई है.

10:36 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम

Delhi AQI Weather LIVE Today:  आज दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार:सुबह में कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा (कुछ इलाकों में बहुत घना) छाया रहा है. IGI एयरपोर्ट (पालम) पर विजिबिलिटी 2100 मीटर के आसपास दर्ज की गई, जो मिस्ट में कम होकर 1000-1500 मीटर तक रह सकती है. दिन चढ़ने पर सुधार होकर 2500 मीटर तक पहुंच सकती है.

09:34 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: कोहरे के कारण आज फ्लाइट में देरी

Delhi AQI Weather LIVE Today: 4 जनवरी 2026 को दिल्ली और उत्तर भारत में घना कोहरा छाया होने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हैं. IMD की चेतावनी के अनुसार, सुबह और शाम में बहुत घना कोहरा रहने से दृश्यता कम है, जिससे कई उड़ानें देरी से चल रही हैं या प्रभावित हो सकती हैं.

09:33 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: अगले 7 दिनों में मौसम और खराब होगा

Delhi AQI Weather LIVE Today: IMD की ताजा चेतावनी के अनुसार, 4 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक उत्तर भारत (दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा) में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घना कोहरा जारी रहेगा. हालात और बिगड़ सकते हैं, कोई बड़ी राहत नहीं मिलेगी.

08:43 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित

Delhi AQI Weather LIVE Today: देश में कोहरे  के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसके कारण अभी तक 74 ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं 2 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है. 

  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 
  • 12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 
  • 12225 कैफियत एक्सप्रेस 
  • 12367 विक्रम शीला एक्सप्रेस 
  • 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 
  • 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस 
  • 20507 राजधानी एक्सप्रेस
  • 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 
  • 15565 वैशाली एक्सप्रेस 
  • 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 
08:11 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में सुबह कम विजिबिलिटी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

07:37 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: शीतलहर का असर

Delhi AQI Weather LIVE Today: 4 से 7 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर रहेगा.

07:36 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

07:34 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: ठंड के कारण ट्रेन में देरी

Delhi AQI Weather LIVE Today: आज (4 जनवरी 2026) उत्तर भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड है, जिससे कई ट्रेनें लेट चल रही हैं या रद्द की गई हैं; दिल्ली, हावड़ा, पटना, प्रयागराज जैसे रूट्स पर 83 ट्रेनें 1-6 घंटे तक लेट हैं, और जनवरी-मार्च के बीच कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव या रद्दीकरण की योजना है.

06:50 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में AQI

Delhi AQI Weather LIVE Today: आज दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगभग 235-250 के आसपास है, जो 'Poor' (खराब) कैटेगरी में आता है. मुख्य प्रदूषक PM2.5 है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

06:50 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: कोल्ड वेव की स्थिति

Delhi AQI Weather LIVE Today: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

06:36 (IST) 04 Jan 2026

Delhi AQI Weather LIVE Today: नई दिल्ली में तापमान

Delhi AQI Weather LIVE Today: नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है जबकिअधिकतम तापमान 11.5 डिग्री तक जा सकता है. दिन भर में औसतन पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की संभावना जताई जा रही है.