Delhi-NCR Rain Live Updates:बारिश के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 78 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। हालाँकि, दिल्ली के कुछ इलाकों - जैसे वज़ीरपुर (108), पूसा (112), मुंडका (107) और जहाँगीरपुरी (104) में AQI 100 से ऊपर रहा। वहीं, अगर एनसीआर के शहरों की बात करें, तो फरीदाबाद में AQI 85, गुरुग्राम में 95, गाजियाबाद में 92, ग्रेटर नोएडा में 88 और नोएडा में 75 रहा।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/DCuiUVF7SH
— ANI (@ANI) <a href="