Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: सभी सीटों का रिजल्ट आया सामने
Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव हुए थे. सभी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. AAP ने 12 में से तीन सीटें जीतीं. विपक्षी पार्टी ने इस बार भी तीन सीटें जीतीं. हालांकि, AAP चांदनी महल और चांदनी चौक सीटें हार गई. चांदनी महल सीट पर शोएब इकबाल ने अपना दबदबा बनाए रखा. शोएब इकबाल और MLA अली इकबाल के सपोर्ट वाले कैंडिडेट ने AAP कैंडिडेट को हरा दिया. वहीं, BJP को दो सीटें गंवानी पड़ीं. संगम विहार कांग्रेस के खाते में गई, जबकि नारायणा AAP के खाते में गई. BJP ने AAP से चांदनी चौक सीट छीन ली. कांग्रेस ने एक सीट जीती. पिछली बार, कांग्रेस के पास इन 12 सीटों में से कोई भी सीट नहीं थी.