Live

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली ब्लास्ट वाली जगह से दो जिंदा कारतूस बरामद, बुधवार को भी लाल किला मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद

Updated: November 11, 2025 09:56:28 PM IST
Delhi Blast latest news

Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 7 बजे हुए ब्लास्ट ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है. ये कार विस्फोट इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी. कई खड़ी कारों में आग लग गई.

इस ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं अब जांच टीमें जांच में जुटी हुई हैं. विस्फोट के बाद दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

NIA और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमों में मंगलवार को लाल किले के पास दिल्ली कार विस्फोट स्थल पर पहुंचकर जांच की. इस दौरान वहां मौजूद सबूत भी जुटाए. 

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली कार विस्फोट के बाद सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक और दौर की अध्यक्षता करने के लिए कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे. यहां पर अहम बैठक में कुछ बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. 

Summary: Red Fort Delhi Blast Hindi Live Updates: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हैं. जांच जारी है.

Live Updates

21:55 (IST) 11 Nov 2025

12 नवंबर तक बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली धमाके की जांच के बीच डीएमआरसी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से, लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को भी बंद रहेगा. बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से खुले रहेंगे,

21:53 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली ब्लास्ट वाली जगह से दो जिंदा कारतूस बरामद

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली में ब्लास्ट वाली जगर से दो जिंदा कारतूस मिले हैं. यह कारतूस FSL टीम को मिले हैं. जांच की जा रही है कि कहीं ये घायलों की मदद कर रहे पुलिसकर्मियों के तो नहीं गिरे हैं. बताया जा रहा है कि जांच टीम को घटनास्थल से 2 तरह के विस्फोटक के सैंपल मिले हैं. पहला सैम्पल संभावित अमोनिया नाइट्रेट जैसा है, वही दूसरा विस्फोटक अमोनिया नाइट्रेट से भी ज्यादा घातक है जिसकी जांच की जा रही है.

21:52 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने मुआवजे का किया एलान

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों और घायलों के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम को 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

18:20 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने समर्थकों के साथ निकाला कैंडल मार्च

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार (10 नवंबर, 2025) की शाम को हुए कार में ब्लास्ट में 12 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं. इस बीच मंगलवार शाम को भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने अन्य नेताओं के साथ दिल्ली विस्फोट की घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला.

17:30 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Delhi Blast Hindi Live:

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.  उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस घटना के पीछे के प्रत्येक अपराधी का पता लगाने का निर्देश दिया गया. इस कृत्य में शामिल हर व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा मिलेगी. 

16:19 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अंगोला से किया फोन, ली दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी

Red Fort Delhi Blast Hindi Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अंगोला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (11 नवंबर, 2025) शाम हुए विस्फोट के बारे में जानकारी ली. यहां पर बता दें कि सोमवार की शाम को दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके में 12 लोगों की जान जा चुकी है. 

14:33 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वाले अमर कटारिया के पिता क्या बोले?

लाल किले के पास विस्फोट में कालकाजी इलाके के निवासी अमर कटारिया की मृत्यु हो गई. मृतक अमर कटारिया के पिता जगदीश कुमार कटारिया ने बताया, "अभी तक कुछ नहीं पता की क्या हुआ है कैसे हुआ है. मेरा बेटा 34 साल का था. उसकी भागीरथ में दुकान थी. रोज काम करने जाता था. शाम को <a href="

14:29 (IST) 11 Nov 2025

दिल्ली ब्लास्ट पर तारिक अनवर का बड़ा बयान- यह बहुत गंभीर हमला

दिल्ली: कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने दिल्ली विस्फोट मामले पर कहा, " यह बहुत गंभीर हमला है. ये हमला कुछ व्यक्तियों पर नहीं है बल्कि पूरी मानवता पर किया गया हमला है. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनके प्रिय जनता इस घटना में मारे गए हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार और उनकी एजेंसियां इस बात को खोजने में कामयाब होंगे कि इसके पीछे किसकी साजिश है और किन लोगों का हाथ है, आने वाले समय में उन्हें सजा भी दी जाएगी लेकिन साथ ही साथ मुझे इस बात का भी अफसोस है कि प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अपना कार्यक्रम स्थगित नहीं किया."

14:28 (IST) 11 Nov 2025

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?

पणजी (गोवा): गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिल्ली विस्फोट पर कहा, "इसकी पूरी जांच चल रही है. हमारे गृह मंत्री ने खुद घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और अस्पताल भी गए. गोवा के पुलिस को मैंने खुद अलर्ट किया है. ताकि इस तरह की घटना गोवा में भी न हो.'

14:27 (IST) 11 Nov 2025

दिल्ली कार विस्फोट पर मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?

बेंगलुरु, कर्नाटक | दिल्ली कार विस्फोट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैंने पहले ही प्रतिक्रिया दे दी है. मैं वही बात दोबारा नहीं दोहराना चाहता. इंतज़ार कीजिए. फिर देखते हैं..."

14:07 (IST) 11 Nov 2025

भारत की सुरक्षा पर यदि कोई आघात होगा तो सख्ती से निपटेगी सरकार- नितिन अग्रवाल

हरदोई: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर कहा, "देश के गृह मंत्री खुद मौके पर गए, उन्होंने अस्पताल में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और इस मामले की समीक्षा की. भारत सरकार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नेतृत्व में बहुत सख्ती के साथ इस मामले से निपट रही है... भारत की सुरक्षा पर यदि कोई आघात होगा तो भारत सरकार ऐसे सभी लोगों से सख्ती से निपटने का काम करेगी."

13:50 (IST) 11 Nov 2025

अल-फलाह विश्वविद्यालय पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

दिल्ली ब्लास्ट| फरीदाबाद (हरियाणा): दिल्ली पुलिस की टीम अल-फलाह विश्वविद्यालय पहुंची. अल-फलाह विश्वविद्यालय का एक कर्मचारी पकड़ा गया है.

#WATCH दिल्ली ब्लास्ट| फरीदाबाद (हरियाणा): दिल्ली पुलिस की टीम अल-फलाह विश्वविद्यालय पहुंची। pic.twitter.com/SIWT0Ck8iz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

13:48 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्या कहा?

दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर कहा, "चिंता और भय का माहौल पूरे देश में उपज रहा है, उससे देश के मन में बहुत सवाल है. यह ब्लास्ट क्या था, किसने करवाया, जब तक सरकार पूरी जानकारी नहीं देती तब तक इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. देश की राजधानी में ऐसा ब्लास्ट होना, अपने आप में बहुत से सवालों को जन्म देता है."

13:40 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: NSG ने घटनास्थल पर जांच की

दिल्ली कार विस्फोट मामला: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने घटनास्थल पर जांच की. कल शाम लगभग 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई.

13:03 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast को लेकर अमित शाह ने की बैठक

दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त बैठक में उपस्थित रहे. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए. यह समीक्षा 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद हो रही है, जिसमें आठ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

13:02 (IST) 11 Nov 2025

IG CRPF राजेश अग्रवाल ने दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बताया?

दिल्ली | IG CRPF राजेश अग्रवाल दिल्ली लाल किला विस्फोट स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस विस्फोट की आधिकारिक जानकारी देगी... CRPF दिल्ली पुलिस को हर आवश्यक सहायता प्रदान करेगी... हमारी (सुरक्षा बढ़ाने की) तैयारी जारी है."

13:01 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast: भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है- अपर्णा बिष्ट यादव

लखनऊ: दिल्ली विस्फोट पर भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, "बहुत ही दुखदायक घटना है. जिस प्रकार गृह मंत्री अमित शाह ने समस्त विभाग को आदेश दिया है और घायल लोगों को अच्छा इलाज मिल रहा है. सरकार की पूरी प्रतिबद्धता इस पर है....और बहुत सी जगह विस्फोट पदार्थ पकड़ी गई है...जो आतंकवाद को आगे फैलाने में काम आए ऐसी बहुत सारे हथियार कई जगहों पर पकड़ी गई है उनके लोगों को पकड़ा गया है, एक लड़की लखनऊ से पकड़ी गई है जो डॉक्टर थी. ये सरकार ने बहुत जल्दी इस पर कार्रवाई की है और भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है...मेरी प्रार्थना है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाए."
12:28 (IST) 11 Nov 2025

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध आरोपी डॉ. उमर की भाभी का सनसनीखेज खुलासा

पुलवामा, जम्मू-कश्मीर: कल लाल किले के पास हुए विस्फोट के संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की भाभी मुज़म्मिला ने कहा, "उन्होंने (सुरक्षा बलों ने) मेरे पति, देवर और सास को ले गए. उन्होंने हमसे उमर के बारे में पूछा, हमने बताया कि वह दिल्ली में है. फिर वे तीनों को पूछताछ के लिए ले गए. हमने उमर से आखिरी बार पिछले शुक्रवार को बात की थी... वह मेरे बच्चों से बहुत जुड़ा हुआ था और उन्हें बहुत प्यार करता था. जब भी वह घर आता, क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहता था. उसे क्रिकेट बहुत पसंद था... मैं आदिल (एक डॉक्टर और हाल ही में विस्फोटकों की ज़ब्ती के मामले में आरोपी) को नहीं जानती... वह (उमर) उस तरह का इंसान नहीं था. उसे पढ़ाने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा. हमने कड़ी मेहनत की ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके और हमारी देखभाल कर सके. मुझे इस सब पर यकीन नहीं हो रहा है. उसकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी. वह पिछले 2 महीनों से घर नहीं आया था... उसके ज़्यादा दोस्त नहीं थे. वह सिर्फ़ पढ़ाई करता था. मुझे बस इतना ही पता है..."

12:18 (IST) 11 Nov 2025

थिम्पू, भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है. सदियों से भारत और भूटान का संबंध बहुत ही गहन आत्मीय और सांस्कृतिक रहा है. इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना भारत और मेरी प्रतिबद्धता थी. आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था... जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे. हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र के तह तक जाएगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा."

12:17 (IST) 11 Nov 2025

लखनऊ में कई स्थानों पर संयुक्त छापेमारी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एटीएस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस ने लखनऊ में कई स्थानों पर संयुक्त छापेमारी की.

12:07 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: ऐसी किसी भी घटना को अंजाम देने वाले कभी भी बचे नहीं है- मोहन यादव

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना पर कहा, "दिल्ली की घटना बहुत दुखद है. गृह मंत्री उसकी जांच कर रहे हैं... ऐसी किसी भी घटना से निपटने में भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में से सक्षम है. ऐसी किसी भी घटना को अंजाम देने वाले कभी भी बचे नहीं है..."

12:06 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast: एनआईए की टीम धमाके वाली जगह पर पहुंची

दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद एनआईए की टीम मौके पर पहुंची. कल शाम लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

12:05 (IST) 11 Nov 2025

भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?

भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और विधिक बिरादरी की ओर से शोक व्यक्त किया और सोमवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट पर गहरी चिंता व्यक्त की. मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा, "सोमवार शाम को दिल्ली में हुए कार विस्फोट में हुई दुखद मृत्यु से हम सभी अत्यंत दुखी हैं. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "हम उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस विनाशकारी त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी के साथ हैं जो शोक संतप्त हैं और साथ ही उन लोगों के साथ भी हैं जो घायल हुए हैं या अन्यथा प्रभावित हुए हैं. हमें उम्मीद है कि राष्ट्र की सामूहिक करुणा और एकजुटता इस दुख की घड़ी में कुछ सांत्वना प्रदान करेगी."

11:41 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Chunav Live: कोई साजिश है तो उसे भी सामने लाया जाना चाहिए- प्रमोद तिवारी

लखनऊ: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर कहा, "...ये घटना दुखद है... मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और जो घायल हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं क्योंकि यह घटना भारत की राजधानी दिल्ली में हुई है इसलिए सरकार को इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए, दोषियों को पता लगाया जाना चाहिए. कोई साजिश है तो उसे भी सामने लाया जाना चाहिए और भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो इसके भरपूर प्रयास किए जाने चाहिए... लोकसभा और राज्यसभा का सत्र 1 दिसंबर से बुलाया गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि हम और विपक्ष मिलकर इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और सरकार इस पर विस्तार से जवाब देगी और विस्तृत जानकारी देगी. फिलहाल हम इस ओर अपनी संवेदना व चिंता व्यक्त करते हैं."
11:37 (IST) 11 Nov 2025

दिल्ली लाल किला कार विस्फोट की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा."

11:32 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast: लाल किले के पास रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

दिल्ली: लाल किले के पास घटनास्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात है, जहां कल शाम लगभग 7 बजे एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस, FSL और अन्य सहित कई एजेंसियां ​​घटनास्थल पर जांच कर रही हैं. विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है.

11:30 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर कहा, "यह दुखद घटना है. इस घटना की हम निंदा करते हैं. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है सरकार उन्हें खदेड़ निकालेगी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी ताकि फिर कोई इस तरहकी घटना को अंजाम देने का साहस न जुटा पाए... विदेशी ताकतें प्रयास कर रही हैं भारत को अस्थिर करने के लिए. उसमें तमाम ऐसे संगठन हैं जो कहीं न कहीं अपने हाथ-पैर फैला रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. सरकार कट्टबद्ध है देश और देश के लोगों की सुरक्षा के लिए..."

11:29 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast: लोकेश अग्रवाल का शव उनके घर ले जाया गया

दिल्ली विस्फोट मामला | अमरोहा, उत्तर प्रदेश: घटना में जान गंवाने वालों में से एक लोकेश अग्रवाल का शव अमरोहा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.

11:26 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Blast पर संजय निषाद ने क्या कहा?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर कहा, "मृतकों के परिजनों को ईश्वर शक्ति दें, उनकी आत्मा को भगवान शांति दे और जो घायल हैं जल्द ही स्वस्थ हों... प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस मामले को सीधे तौर पर देख रहे हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। राज्य सरकारों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं... तमाम विदेशी ताकतें हैं जो भारत को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं। जब हमारा देश सोने की चिड़िया था तभी से ये लगा रहा है..."
11:25 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast पर भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने क्या कहा?

पटना, बिहार: भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर कहा, "यह दुखद घटना है. देश की सारी एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं, काफी सुराग भी मिले हैं. जो आतंकियों का स्लीपर सेल इसमें काम कर रहा था उसकी शिनाख्त भी की गई है और धर पकड़ भी जारी है..."

11:23 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: राजस्थान में भी अलर्ट

जयपुर: राजस्थान सरकार में मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर कहा, "...यह बहुत दुखद घटना है... कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तुरंत मौके पर पहुंचे, पूरी स्थिति पर समीक्षा की. सभी सुरक्षा एजेंसियां इस समय अलर्ट मोड पर हैं... राजस्थान में भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. राजस्थान की एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. कोई भी संदिग्ध दिखाई देने पर तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी... लोगों को सुरक्षा मिले ये हमारी प्राथमिकता है."

11:19 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल की मां ने क्या कहा?

पुलवामा, जम्मू-कश्मीर: वीडियो डॉक्टर मुजम्मिल के घर के बाहर से है, जिसे कल फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में एक जांच के दौरान 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया. जांच के दौरान डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया. डॉक्टर मुजम्मिल की मां नसीमा ने कहा, "वह लगभग चार साल पहले घर से चला गया था. वह दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था. इस दौरान हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो हमें दूसरों से पता चला. हमने उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हमें मिलने नहीं दिया. यहां तक कि मेरे दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वे कह रहे हैं कि मेरा बेटा दिल्ली बम धमाकों में संदिग्ध है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मैं बस यही चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटों को रिहा कर दिया जाए."

पुलवामा, जम्मू-कश्मीर: डॉक्टर मुज़म्मिल की माँ नसीमा ने कहा, "वह लगभग चार साल पहले घर से चला गया था। वह दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था। इस दौरान हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उसे गिरफ़्तार किया गया, तो हमें दूसरों से पता चला। हमने उससे मिलने की कोशिश की,… https://t.co/Vg17og0RDO pic.twitter.com/BvE0fBQWSF

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

11:18 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast: NSG कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची

दिल्ली: लाल किले में हुए कार विस्फोट की जांच के लिए NSG कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे हुए इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई.

11:17 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली-नोएडा सीमा पर वाहनों की जांच जारी

नोएडा: दिल्ली-नोएडा सीमा पर बैरिकेड्स के साथ चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की जांच जारी है.

#WATCH नोएडा: दिल्ली-नोएडा सीमा पर बैरिकेड्स के साथ चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की जांच जारी है। pic.twitter.com/zFvc2NbmjR

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="
11:16 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast: घायलों से मिलेंगे LG वी.के. सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना घायलों से मिलने के बाद लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल से रवाना हुए. कल शाम करीब 7 बजे एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई.

11:15 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: कार में मिले बॉडी पार्ट्स

दिल्ली ब्लास्ट मामले पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा है कि कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एनएसजी, दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और पूरे क्राइम सीन की जांच कर रही हैं. जांच जारी है. जिस कार में ब्लास्ट हुआ था, उसमें कुछ बॉडी पार्ट्स मिले हैं. एफएसएल टीम उन्हें इकट्ठा कर रही है.

10:37 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट पर मनोज कुमार झा ने की ये मांग

पटना: दिल्ली विस्फोट की घटना पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "बेहद दुखद है. जिस इलाके में घटना हुई वो अत्यंत घनी आबादी वाला इलाका है. मैं बार-बार कह रहा हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश अलग नहीं सोचता है. सब सोचते हैं कि एक भी जान ना जाए. हाथ जोड़ कर विनती करेंगे कि राष्ट्रीय सुरक्षा को घरेलू राजनीति में लेकर आइए. पुख्ता कार्रवाई करिए जो भी दोषी है वो दंडित हों ऐसा की एक नजीर बने."
09:46 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: इस देश में आतंकवाद के समर्थकों के लिए कोई जगह नहीं- नितिन गडकरी

नागपुर, महाराष्ट्र | लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है और हमारी सरकार ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. इस देश में आतंकवाद के समर्थकों के लिए कोई जगह नहीं है... मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई..."
09:44 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली हमले पर दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?

किशनगंज: दिल्ली ब्लास्ट पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "ये घटना बहुत दुखद है. मुझे लगता है कि इस तरह की घटना को अंजाम देकर पूरे देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मैं विपक्ष के नेताओं से अपील करूंगा कि आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलिए. क्यों नहीं आप बोलते हैं खुलकर? राहुल गांधी जी की क्या मजबूरी है?... राहुल गांधी जी अपनी सेना और सरकार पर उंगली उठाने से अच्छा है कि जो देश विरोधी हैं और जो देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं उनके खिलाफ बोलिए. इस प्रकार के उग्रवादियों के खिलाफ जब तक हम एक होकर आवाज नहीं उठाएंगे तो ऐसे लोगों को रोक पाना सरकार के लिए मुश्किल होता है. मैं सभी से अपील करूंगा कि इस प्रकार की घटना का खुलकर विरोध होना चाहिए."
09:43 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Blast Live: JMM सांसद महुआ माझी का दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा बयान

रांची, झारखंड: JMM सांसद महुआ माझी ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर कहा, "यह बहुत ही दुर्भाग्य जनक घटना है... इतने संवेदनशील इलाके में इस तरह की बड़ी घटना का होना कहीं न कहीं मन में संदेह पैदा करता है कि केंद्र सरकार आखिर क्यों बार-बार नाकामयाब हो रही है। नाक के नीचे आकर इस तरह का विस्फोट करना, यह कोई मामूली घटना नहीं है। इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेनी चाहिए... कहीं न कहीं सभी लोगों के मन में संदेह है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्या जनता को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है?..."

09:42 (IST) 11 Nov 2025

दिल्ली ब्लास्ट पर JDU नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने क्या कहा?

सीतामढ़ी, बिहार: JDU नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर कहा, "बहुत ही दुखद घटना है. जिन लोगों की जानें गई हैं, उनके परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है. मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द दोषियों को चिन्हित करके पकड़ने का काम करेंगे."

09:39 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद- DMRC

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया, "सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है. अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत हैं."

09:30 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?

सुपौल, बिहार: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट की घटना पर कहा, "दिल्ली में लाल किला के सामने जो विस्फोट हुआ वह बहुत दुखद है. जो लोग इसमें शामिल है वो बख्शे नहीं जाएंगे. वहां की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलूओं की जांच कर रही है. गृह मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया है और इस संबंध में बैठक भी की जा रही है... इस बात की भी कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे की वजह पता की जाए. सभी एजेंसियां जांच कर रही है. जब तक कोई रिपोर्ट ना आए तब तक विपक्ष के लोगों को कोई बयानबाजी बंद करनी चाहिए."

09:19 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली पुलिस, FSL और दूसरी एजेंसियां कर रही हैं जांच

दिल्ली पुलिस, FSL और अन्य सहित कई एजेंसियां ​​उस जगह की जांच कर रही हैं, जहाँ कल शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था. विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है.

09:10 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

पलवल, हरियाणा: बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट की घटना पर कहा, "कल जो हुआ वह घोर निंदनीय और अमानवीय है. भगवान से प्रार्थना है कि जिनका शरीर पूरा हुआ उन्हें वे अपने चरणों में स्थान दें. हम शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम सुख संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. कट्टर मजहबी पंत की विचारधारा की सोच पर लगाम लगाने के लिए अब सनातनियों को एक होना ही पड़ेगा. इस देश में जब तक भारतीयों की एकता नहीं हो जाती है तब तक हम पद यात्रा करते रहेंगे."

09:05 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: मोहम्मद सलमान के फ्लैट के मालिक ने क्या बताया?

हरियाणा: वीडियो मोहम्मद सलमान के पिछले घर के बाहर का है जो उस हुंडई i20 कार के मालिक थे (पंजीकरण प्रमाणपत्र के अनुसार) जिसमें कल शाम लगभग 7 बजे लाल किले के पास विस्फोट हुआ था. किराए के फ्लैट के मालिक सुरेश ने कहा, "वह (सलमान) 2016 से 2020 तक यहां रहते थे. कार (हुंडई i20) मेरे पते पर पंजीकृत थी. उन्होंने कार का स्वामित्व हस्तांतरित नहीं किया. अब वह यहां नहीं रहते."

#WATCH हरियाणा: वीडियो मोहम्मद सलमान के पिछले घर के बाहर का है जो उस हुंडई i20 कार के मालिक थे (पंजीकरण प्रमाणपत्र के अनुसार) जिसमें कल शाम लगभग 7 बजे लाल किले के पास विस्फोट हुआ था।

किराए के फ्लैट के मालिक सुरेश ने कहा, "वह (सलमान) 2016 से 2020 तक यहां रहते थे। कार (हुंडई i20)… pic.twitter.com/P6Wl19mquD

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

08:34 (IST) 11 Nov 2025

आज हमारा देश असुरक्षित है- नाना पटोले

नागपुर, महाराष्ट्र: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. जो लोग मारे गए उनके परिवारों को ईश्वर शक्ति प्रदान करे. ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भाजपा ने जिस प्रकार की राजनीति की उसे पूरे देश ने देखा और अब जवाब देने का समय है. केंद्र की भाजपा सरकार को जवाब देना होगा. इस पर हमें राजनीति नहीं करनी है. आज हमारा देश असुरक्षित है और केंद्र सरकार इसकेलिए जवाबदार है."

08:00 (IST) 11 Nov 2025

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर उत्तरी दिल्ली DCP ने क्या बताया?

दिल्ली: कल शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई. DCP उत्तरी दिल्ली, राजा बांठिया ने बताया, "अभी कोतवाली थाने के अंदर FIR दर्ज कर ली गई है. अपराध स्थल पर FSL की टीम और अन्य एजेंसियों की टीमें भी मौजूद हैं. जो भी इस जांच के लिए जरूरी साक्ष्य और निशान हैं वो जमा किए जा रहे हैं."
07:56 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट पर प्रशांत किशोर का हैरान करने वाला बयान

पटना, बिहार: दिल्ली ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है. उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए. सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने संसद में लोगों को भेजा है. पक्ष-विपक्ष वहां है. राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है. सब लोग सरकार के साथ खड़े हैं. उचित कार्रवाई सरकार करेगी."

07:54 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Live: मृतकों के परिजन एलएनजेपी अस्पताल के बाहर मौजूद

दिल्ली | कल लाल किले के पास हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों के परिजन लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) शवगृह के बाहर मौजूद हैं.

07:34 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेना चाह रहे थे- जीतन राम मांझी

गया जी, बिहार | लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "आतंकवादियों की नज़र बहुत पहले से दिल्ली पर थी. इस तरह की साजिश चल ही रही होगी, इसमें कोई दोराय नहीं है. आतंकवादियों की दिल्ली पर निगाहें थी. आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेना चाह रहे थे."

06:47 (IST) 11 Nov 2025

Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट मामले में इन धाराओं में केस दर्ज

दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

06:43 (IST) 11 Nov 2025

FSL और सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद

दिल्ली: वीडियो आज सुबह लाल किले के पास उस जगह से लिया गया है, जहां कल एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था. विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई. FSL और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम यहाँ मौजूद है.

#WATCH दिल्ली: वीडियो आज सुबह लाल किले के पास उस जगह से लिया गया है, जहाँ कल एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई।

FSL और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम यहाँ मौजूद है। pic.twitter.com/HahM5TAdoJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

06:11 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Blast Live: इस शख्स की कार में हुआ था धमाका

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम विस्फोट मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र निवासी सलमान नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ में सलमान ने दिल्ली के ओखला में एक व्यक्ति को कार बेचने की बात स्वीकार की है. सीआईए मानेसर प्रभारी ललित के नेतृत्व में जाँच जारी है. दिल्ली की स्पेशल सेल की एक टीम भी पहुंच गई है.