Live

Red Fort Blast Live: ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन सामने आया, पुलवामा के तारिक को बेची गई विस्फोट वाली कार

Updated: November 11, 2025 01:55:27 AM IST
delhi red fort bomb blast live updates

Delhi Bomb Blast Live Updates: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम को एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि इस ब्लास्ट में अब तक 10 की मौत और 24 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. धमाके की सटीक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जानकारी सामने आने के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई है छानबीन में जुट गयी है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया गया है. धमाके की वजह से कई बसों और अन्य वाहनों में भी आग लगी है.

जानकारी के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाके की कॉल आई, जिसके बाद 3 गाड़ियों में भी आग लग गई. दमकल विभाग का कहना है कि उन्हें कार में धमाके की कॉल मिली है. 

Summary: Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के बाद कार में धमाका हो गया है. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान सामने आया है.

Live Updates

01:52 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Blast Live:  अकासा एयर ने जारी की एडवाइजरी

Red Fort Blast Live: लाल किला विस्फोट के मद्देनजर अकासा एयर ने एक एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुँचें, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग का अनुभव सहज हो। कृपया सुनिश्चित करें कि हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए आपके पास सरकार द्वारा अनुमोदित वैध फोटो पहचान पत्र हों" 

01:10 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Blast Live: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी संवेदना व्यक्त की

Red Fort Blast Live: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के लाल किले में हुए दुखद विस्फोट पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, "आज शाम दिल्ली में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट की अत्यंत दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना।"

00:22 (IST) 11 Nov 2025

Red Fort Blast Live:  बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हमीदुल्लाह ने दिल्ली विस्फोट पर शोक जताया

Red Fort Blast Live: भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हमीदुल्लाह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "मैं और नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के मेरे सहयोगी आज शाम लालकिले दिल्ली में हुए कार विस्फोट में कम से कम 10 भारतीयों की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उन सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं, जिनमें उनके परिवार भी शामिल हैं। इस कठिन समय में बांग्लादेश #भारत के साथ खड़ा है।"

23:48 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन सामने आया

Red Fort Blast Live: सोमवार शाम (10 नवंबर 2025) को दिल्ली में जिस कार में विस्फोट हुआ, वह पुलवामा के तारिक को बेची गई थी.

22:17 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: पीएम मोदी ने जताया दुख

Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.

21:15 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया ब्लास्ट पर रिएक्शन

Red Fort Blast Live: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि ये दिल्ली के लिए अर्लामिंग स्थिति है और सरकार को तुरंत ही इसकी जांच करवानी चाहिए. 

21:00 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: धमाके में 10 लोगों की मौत

Red Fort Blast Live: लाल किले के पास हुए धमाके में मृतकों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या की बात करें तो 24 लोगों की घायल होने की खबर है.  

20:56 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: लाल बत्ती पर रुकी गाड़ी में हुआ विस्फोट

Red Fort Blast Live: दिल्ली पुलिस प्रमुख सतीश गोलचा के अनुसार, दिल्ली के लाल किला इलाके के पास शाम करीब 6:52 बजे एक मारुति सुजुकी ईको कार लाल बत्ती की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस आयुक्त का बयान भी सामने आया है. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज शाम करीब 6:52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी. उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट के कारण आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

20:54 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: पीएम मोदी ने की गृह मंत्री अमित शाह से की बात

Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी ली है. सूत्रों के मुताबिक, यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत की है और स्थिति पर हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

20:43 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: 'स्विफ्ट डिज़ायर में हुआ ज़ोरदार धमाका'

Red Fort Blast Live: घटनास्थल पर मौजूद घायल ऑटो ड्राइवर ने बताया कि,'जो कार फटी, वो मुझसे सिर्फ दो फीट दूर थी. मुझे नहीं पता उसमें बम था या कुछ और, लेकिन वो फट गई. वो एक स्विफ्ट डिज़ायर (Swift Dzire) कार थी.' ड्राइवर को धमाके में चोटें आई हैं, जबकि घटना के बाद आसपास के लोग घबराकर भागने लगे. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है.

20:38 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से की बात

Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति का संज्ञान लिया है. एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) निदेशक के साथ भी लगातार संपर्क में हैं और घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांग ली गई है. केंद्र सरकार इस धमाके से जुड़े सभी पहलुओं पर करीबी निगरानी रखे हुए है.

20:34 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: 'अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी' DIG CRPF किशोर प्रसाद का बयान

Red Fort Blast Live: CRPF के DIG किशोर प्रसाद धमाके की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी'.

20:30 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: मौके पर पहुंची स्पेशल सेल की टीम

Red Fort Blast Live: लाल किले के पास हुए धमाके की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है. टीम धमाके से हुए नुकसान का जायजा ले रही है.

20:29 (IST) 10 Nov 2025

20:09 (IST) 10 Nov 2025

Red Fort Blast Live: चश्मदीद ने बताई दिल दहला देने वाली कहानी

Red Fort Blast Live: लाल किले के पास हुए धमाके के बाद एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि उसने सड़क पर शरीर के हिस्से बिखरे पड़े देखे. उसने कहा कि लोग पूरी तरह सदमे में थे और इस भयावह नज़ारे को देखकर कोई कुछ बोल नहीं पा रहा था.