Live

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में बिगड़ने वाला है मौसम, नये साल से पहले बारिश का अलर्ट

Updated: December 30, 2025 06:13:44 PM IST
delhi weather

Delhi AQI Weather LIVE Today: मंगलवार सुबह दिल्ली की हवा की क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में बनी रही, दिल्ली-एनसीआर में घने स्मॉग की चादर छाई रही और ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 389 रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे की वजह से पूरे शहर में विजिबिलिटी और कम हो गई, जिससे यात्रा में और भी दिक्कतें आईं. वहीँ राजधानी में 2018 के बाद दिसंबर में हवा की क्वालिटी सबसे खराब रही. खराब विजिबिलिटी के कारण सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 128 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, आठ डायवर्ट की गईं और लगभग 470 फ्लाइट्स लेट हुईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. यात्रियों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है क्योंकि कम विजिबिलिटी से यात्रा प्रभावित हो सकती है. हालांकि, इस हफ्ते के आखिर में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है.

Summary: Delhi Weather LIVE Today: मंगलवार सुबह दिल्ली की हवा की क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में बनी रही, दिल्ली-एनसीआर में घने स्मॉग की चादर छाई रही और ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 389 रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे की वजह से पूरे शहर में विजिबिलिटी और कम हो गई

Live Updates

18:12 (IST) 30 Dec 2025

1 जनवरी तक जारी रहेगा हल्का से घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोहरे की तीव्रता में मामूली कमी आई है, लेकिन हल्का से घना कोहरा कम से कम 1 जनवरी तक जारी रहेगा.

16:04 (IST) 30 Dec 2025

31 दिसंबर से बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर की शाम से उत्तर भारत के 5 राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है. दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर और हरियाणा के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

12:12 (IST) 30 Dec 2025

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियाँ

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली के स्कूल 1 से 15 जनवरी 2026 तक सर्दियों की छुट्टियों के लिए बंद रहने की उम्मीद है

11:20 (IST) 30 Dec 2025

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली मौसम का पूर्वानुमान

Delhi AQI Weather LIVE Today: आने वाले दिनों में दिल्ली में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी कम रहेगी, खासकर सुबह के समय. नए साल के आसपास हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, जबकि तापमान सामान्य रहेगा और नमी ज़्यादा रहेगी.

09:34 (IST) 30 Dec 2025

Delhi AQI Weather LIVE Today: एयर इंडिया की सलाह

Delhi AQI Weather LIVE Today: मौसम और कोहरे को देखते हुए, एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें और यात्रा के लिए एक्स्ट्रा समय लेकर चलें. उसने कहा कि यात्री https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर स्टेटस चेक कर सकते हैं या किसी भी मदद के लिए 24x7 कॉन्टैक्ट सेंटर +91 11 69329333 / +91 11 69329999 पर संपर्क कर सकते हैं.

08:13 (IST) 30 Dec 2025

Delhi AQI Weather LIVE Today: नए साल के दिन बदल जाएगा मौसम

Delhi AQI Weather LIVE Today: मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में अच्छी बर्फबारी की संभावना है. निचले इलाकों में भी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.

06:49 (IST) 30 Dec 2025

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में होगी बारिश

Delhi AQI Weather LIVE Today: इतना ही नहीं बल्कि 1 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना है, जिससे प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हो सकता है.

06:27 (IST) 30 Dec 2025

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में क्षेत्रवार AQI

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में क्षेत्रवार AQI

  • द्वारका सेक्टर 8: 415
  • आईजीआई एयरपोर्ट: 321
  • दिलशाद गार्डन: 402
  • जहांगीरपुरी: 467
  • जेएलएन स्टेडियम: 402
  • मुंडका: 412
  • नजफगढ़: 333
06:24 (IST) 30 Dec 2025

Delhi AQI Weather LIVE Today: IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi AQI Weather LIVE Today: भारत मौसम विभाग ने 30 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट और 31 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं IMD के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि और विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 30 और 31 दिसंबर को ठंड बहुत ज़्यादा होगी.